क्या है भारत की 'ऐक्ट ईस्ट' नीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विएतनाम और चीन के दौरे पर जा रहे हैं. एक बार फिर इसे भारत की 'ऐक्ट ईस्ट' नीति पर ज़ोर के तहत देखा जाएगा. भारत की ‘लुक ईस्ट’ नीति 1991 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिंह राव ने शुरू की थी. उसके बाद की भारतीय सरकारों ने भी इस नीति का समर्थन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में ‘लुक ईस्ट’ नीति को ‘ऐक्ट ईस्ट’ नीति में बदल दिया. भारत दक्षिण पूर्वी देशों से कनेक्टिविटी और व्यापार बढ़ाना चाहता है. एक नज़र भारत की इस नीति पर.

तस्वीरें- एएफ़पी/गेटी, एपी, रॉयटर्स

आलेख- श्रुति अरोरा (बीबीसी म़निटरिंग)

तकनीकी सहयोग- दीपक जसरोटिया

(<link type="page"><caption> बीबीसी मॉनिटरिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/monitoring" platform="highweb"/></link> दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की ख़बरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCMonitoring" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring" platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं.)