देखिए स्पेन का दिलचस्प टमाटर युद्ध

टोमाटीना के दौरान सारी सड़क टमाटर से भर जाती है. यह त्यौहार पर्यटकों के बीच काफ़ी लोकप्रिय है.

टोमाटीना

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, स्पेन में बोलेंसिया के पास बूनियो में हर साल टोमैटो फ़ाइट त्यौहार मनाया जाता है.
टोमाटीना

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, टोमाटीना नाम का यह त्यौहार काफ़ी लोकप्रिय है, जिसे देखने और खेलने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा होते हैं.
टोमाटीना

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, इस साल टोमाटीना में 160 टन टमाटर का इस्तेमाल हुआ. टमाटर के गूदे के बीच फंसा एक युवक टमाटर के हमलों से बचने की कोशिश कर रहा है.
टोमाटीना

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, टमाटर युद्ध 'टोमाटीना' के दौरान मस्ती कर रहे कुछ लोग. इस बार के टमाटर युद्ध में क़रीब 20 हज़ार खिलाड़ी शामिल हुए.
टोमाटीना

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, इस महिला का चेहरा टमाटर के रस और गूदों से ढंका हुआ है.
टोमाटीना

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, टमाटर के हमलों से बचने की कोशिश करती दो महिलाएं.
टोमाटीना

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, ऐसा लग रहा है कि यह महिला अपने साथी के साथ टमाटर की नदी में तैर रही है.
टोमाटीना

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, टोमाटीन की मस्ती के दौरान फोटो क्लिक कराती दो लड़कियां.
टोमाटीना

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, यह आदमी टमाटर के हमलों और लोगों के बीच कुछ यूं फंसा है कि गुस्सा चेहरे पर ज़ाहिर हो रहा है.
टोमाटीना

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, टोमाटीना का आनंद लेती कुछ महिलाएं.
टोमाटीना

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, टोमाटीना में लोग एक-दूसरे पर जी भरकर टमाटर फेकते हैं और घंटों मस्ती करते हैं. इसमें कई विदेशी भी शामिल होते हैं.