आम लोगों के दर्द को गीतों में पिरोने वाले शैलेंद्र

आवारा हूं, मेरा जूता है जापानी, गाता रहे मेरा दिल, दोस्त दोस्त ना रहा जैसे दमदार गीत लिखने वाले गीतकार शैलेंद्र की आज 93वीं जयंती है. इस मौके पर उनके फ़िल्मी सफ़र पर बीबीसी संवाददाता प्रदीप कुमार ने शैलेंद्र की बेटी अमला शैलेंद्र से बातचीत की.