आज़ादी के पर्व में तिरंगे ने भरा रंग

राजधानी दिल्ली में जगह-जगह पर लोग तिरंगे के साथ जोश में नज़र आए.

स्वतंत्रता दिवस

इमेज स्रोत, preeti mann

इमेज कैप्शन, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले के बाहर भी लोगों में उत्साह रहा. सुनील लाल किले के अंदर नहीं जा पाए, इसलिए वो अपने तरीके से आज़ादी का जश्न मनाने निकल पड़े.
स्वतंत्रता दिवस

इमेज स्रोत, preeti mann

इमेज कैप्शन, बिहार के चंपारण से आए मोहन बाबा सुरक्षा के लिए तैनात सिपाहियों को गांधी जी के देश के बलिदान के बारे बता रहे हैं.
स्वतंत्रता दिवस

इमेज स्रोत, preeti mann

इमेज कैप्शन, दिल्ली के एक साइकिल ग्रुप ने अपनी तरह से स्वतंत्रता दिवस मनाया. ये लोग नोएडा से इंडिया गेट तक साइकिल चलाते हुए आए.
स्वतंत्रता दिवस

इमेज स्रोत, preeti mann

इमेज कैप्शन, कड़ी सुरक्षा के चलते इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति तक किसी को जाने की अनुमति नहीं थी.
स्वतंत्रता दिवस

इमेज स्रोत, preeti mann

इमेज कैप्शन, पंकज ऑटो ड्राइवर हैं. उनका कहना है हमारी तो आज छुट्टी नहीं है पर देश प्रेम तो है.
स्वतंत्रता दिवस

इमेज स्रोत, preeti mann

इमेज कैप्शन, " रॉयल मेवरिक " नाम के बाइक ग्रुप ने इंद्रप्रस्थ मिलेनियम पार्क से आज़ादी की रैली निकाली. यह ग्रुप तिरंगा लहराते हुए अक्षरधाम, गीता कॉलोनी, कश्मीरी गेट के रास्ते सोनीपत तक जाएगा.
स्वतंत्रता दिवस

इमेज स्रोत, preeti mann

इमेज कैप्शन, राजधानी दिल्ली में कई लोग परिवार के साथ आज़ादी का जश्न मनाने इंडिया गेट पहुंचे.
स्वतंत्रता दिवस

इमेज स्रोत, preeti mann

इमेज कैप्शन, लाल किले के आस-पास कई किलोमीटर तक सुरक्षा का घेरा बना था इस वजह से कई लोगों को बाहर ही इंतजार करना पड़ा.
स्वतंत्रता दिवस

इमेज स्रोत, preeti mann

इमेज कैप्शन, दिल्ली के आस - पास से भी कई लोग स्वतंत्रता दिवस मनाने इंडिया गेट पहुंचे.
स्वतंत्रता दिवस

इमेज स्रोत, preeti mann

इमेज कैप्शन, ट्रैफ़िक सिग्नल पर तिरंगा खरीदने का मनुहार करती इस लड़की के लिए आज़ादी पर्व आज की रोटी का जुगाड़ है.