'अब गोरक्षक निपटें मरी गाय से'
गुजरात के ऊना में मरी गाय का चमड़ा निकाल रहे दलित युवकों की पिटाई के बाद वहां कुछ दिन पहले हिंसा भड़क उठी थी.
इसके बाद हुए विरोध प्रदर्शनों में दलितों ने सरकारी दफ्तरों के सामने मरी गायें फेंकी और कहा कि अब वे यह काम नहीं करेंगे.
बीबीसी हिंदी के रेडियो संपादक राजेश जोशी से बातचीत में गाय फेंकने वाले एक दलित कार्यकर्ता नाटूभाई ने कहा- 'अब इस काम के लिए शिवसेना और गोरक्षकों को कहा जाए.'