तारों से भरी ख़ूबसूरत रात

ऑस्ट्रेलियाई फ़ोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता में तारों के भी अद्भुत नज़ारे देखने को मिले.

ऑस्ट्रेलियाई फ़ोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता

इमेज स्रोत, judith conning

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलियाई फ़ोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता 'डेविड मैलिन एस्ट्रोफ़ोटोग्राफ़ी' में आर्कटिक लाइट से लेकर तारों के भी अद्भुत नज़ारे देखने को मिले. 12 साल पहले मुट्टी भर तस्वीरों की दावेदारी के साथ 'डेविड मैलिन एस्ट्रोफ़ोटोग्राफ़ी' अवार्ड की शुरुआत हुई थी.
ऑस्ट्रेलियाई फ़ोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता.

इमेज स्रोत, James Stone

इमेज कैप्शन, अब यह प्रतियोगिता ऑस्ट्रेलिया में राष्ट्रीय स्तर पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती है. इसमें सैकड़ों फ़ोटोग्राफ़र्स अपनी तस्वीरें भेजते हैं. इसमें अंतरिक्ष की तस्वीर लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के कुछ बेहतरीन फ़ोटोग्राफ़र भी शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलियाई फ़ोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता.

इमेज स्रोत, Peter Hilkmann

इमेज कैप्शन, सालाना अयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता अंतरिक्ष में दिलचस्पी रखने वाले सभी शौकिया फ़ोटोग्राफ़रों के लिए होती है. इसका उद्देश्य फ़ोटोग्राफ़ी को प्रोत्साहित करना और खगोल विज्ञान में लोगों की दिलचस्पी बढ़ाना है.
ऑस्ट्रेलियाई फ़ोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता.

इमेज स्रोत, Chris Marklew

इमेज कैप्शन, इस अवार्ड के जज डेविड मैलिन ने कहा कि सौंदर्य बोध के साथ अवार्ड देते वक्त रात में खींची गई तस्वीर की तकनीकी जटिलताओं को भी परखा जाता है.
ऑस्ट्रेलियाई फ़ोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता.

इमेज स्रोत, Stephen Humpleby

इमेज कैप्शन, उन्होंने बीबीसी से कहा, "सही रंगों की पहचान करना बहुत महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही आपको तारों के बारे में जानकारी भी होनी चाहिए."
ऑस्ट्रेलियाई फ़ोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता.

इमेज स्रोत, Peter Ward

इमेज कैप्शन, पिछले वीकेंड पर प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा की गई. विजेता तस्वीरों को न्यू साउथ वेल्स में पार्क्स ऑब्जरेवेट्री में प्रदर्शनी के लिए रखा गया.
ऑस्ट्रेलियाई फोटोग्राफी प्रतियोगिता

इमेज स्रोत, Troy Casswell

इमेज कैप्शन, इस साल का शीर्ष पुरस्कार फ़ोटोग्राफ़र ट्रॉय कैसवेल को इस तस्वीर के लिए दिया गया.
ऑस्ट्रेलियाई फ़ोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता.

इमेज स्रोत, Stefan Buda

इमेज कैप्शन, हॉल ने कहा कि नाइट-टाइम फ़ोटोग्राफ़ी उन सभी के लिए था जो इसमें हिस्सा लेना चाहते थे.
ऑस्ट्रेलियाई फ़ोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता.

इमेज स्रोत, Neil Creek

इमेज कैप्शन, उन्होंने कहा, "अगर आप वाकई में कुछ आकर्षक करना चाहते हैं तो आपको कुछ महंगे समान की जरूरत पड़ेगी. लेकिन एक ऑटोमैटिक कैमरा से आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं."