दुनिया भर में ईद का जश्न

पूरी दुनिया में ईद की ख़ुशियां मनाई जा रही हैं.

भारत समेत दुनिया के विभिन्न हिस्सों में ईद मनाई जा रही है. भारत के जम्मू में बड़े-बुजुर्ग और बच्चे नमाज पढ़ते हुए. इसी के साथ रमज़ान का पवित्र महीना खत्म हो गया है.

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, भारत समेत दुनिया के विभिन्न हिस्सों में ईद मनाई जा रही है. भारत के जम्मू में बड़े-बुजुर्ग और बच्चे नमाज पढ़ते हुए. इसी के साथ रमज़ान का पवित्र महीना खत्म हो गया है.
रमज़ान ख़त्म होने के बाद पूरी दुनिया में ईद उल फ़ितर के जश्न का माहौल है. मध्य प्रदेश के भोपाल में रंग-बिरंगे कपड़ों में ईद मनाते बच्चे.

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, रमज़ान ख़त्म होने के बाद पूरी दुनिया में ईद उल फ़ितर के जश्न का माहौल है. मध्य प्रदेश के भोपाल में रंग-बिरंगे कपड़ों में ईद मनाते बच्चे.
भारत प्रशासित राज्य कश्मीर में भी लोगों ने ईद मनाई. श्रीनगर के ईदगाह मस्जिद में एक मुसलमान नमाज़ अदा करता हुआ.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, भारत प्रशासित राज्य कश्मीर में भी लोगों ने ईद मनाई. श्रीनगर के ईदगाह मस्जिद में एक मुसलमान नमाज़ अदा करता हुआ.
कोलकाता में ईद

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, कोलकाता में ईद की नमाज़ के दौरान एक बच्ची
ईद

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, लाहौर की बादशाही मस्जिद में नमाज़ के बाद सेल्फ़ी लेतीं युवतियां.
ईद

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के कराची में बच्चे टॉय गन के साथ ईद का जश्न मनाते हुए.
ईद

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, अरब और दुनिया के बहुत से देशों में बुधवार को ईद मनाई गई. लेकिन भारत समेत कई अन्य देशों में गुरुवार को भी ईद मनाई जा रही है. लेबनान में यह बच्चा भी खुशी मना रहा है.
ईद

इमेज स्रोत, epa

इमेज कैप्शन, ईद के मौके पर इटली के तुरीन शहर में सेल्फी लेती औरतें.
ईद

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, कई वर्षों तक गृह युद्ध और फिर अमरीकी नेतृत्व में हुए हमले से तबाह अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में ईद के मौक़े पर मस्ती करते बच्चे.
ईद

इमेज स्रोत, epa

इमेज कैप्शन, शरणार्थी शिविरों में रहने वाले लोग आईएस के हमलों के कारण घर और देश को छोड़ने पर मजबूर हुए हैं. लेबनान के शरणार्थी शिविर में यह लड़की झूले का आनंद लेती हुई.
ईद

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ईद के मौक़े पर बांग्लादेश में रेलवे स्टेशनों और बस स्टेशनों पर भारी भीड़ है. ट्रेन गांव जाते मुसाफिरों से भरी हुई हैं. लोग ट्रेनों और बसों की छत पर बैठकर सफर कर रहे हैं.
ईद

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, ये सीरियाई बच्चे एक चैरिटी की ओर से ईद पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. राजधानी दमिश्क के पूर्वी हिस्से में स्थित जोबार ज़िले की तस्वीर. वहां विद्रोहियों का कब्जा है. मार्च, 2011 में सीरिया में संघर्ष की शुरुआत के बाद से अब तक दो लाख अस्सी हज़ार लोग मारे गए हैं.