कहीं ख़ुशी कहीं ग़म

ब्रितानी मतदाताओं ने यूरोपीय संघ से अलग होने का फैसला किया.

ब्रिटेन

इमेज स्रोत, Jack Taylor Getty Images

इमेज कैप्शन, यूरोपीय संघ के साथ रहने न रहने के मुद्दे पर ब्रिटेन के लोग बंटे हुए थे.
ब्रिटेन

इमेज स्रोत, Rob Stothard Getty Images

इमेज कैप्शन, इस मुद्दे पर मतभेद इतने गहरे थे कि हार-जीत के बीच ज्यादा फासला नहीं था. यूरोपीय संघ के समर्थन में 52 प्रतिशत जबकि विरोध में 48 प्रतिशत मतदाता थे.
ब्रिटेन

इमेज स्रोत, Rob Stothard PA

इमेज कैप्शन, नतीजे आने के बाद ब्रिटेन के लोगों में मिलीजुली प्रतिक्रिया है.
ब्रिटेन

इमेज स्रोत, Rob Stothard PA

इमेज कैप्शन, जानकारों का मानना है कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के दूरगामी नतीजे होंगे.
ब्रिटेन

इमेज स्रोत, Sean Gallup Getty Images

इमेज कैप्शन, जनमत संग्रह के नतीजे जैसे-जैसे आ रहे थे, वैसे-वैसे दुनियाभर के शेयर बाज़ार भी डगमगा रहे थे.
ब्रिटेन

इमेज स्रोत, Ian Forsyth Getty Images

इमेज कैप्शन, जनमत संग्रह के नतीजे आने के बाद ब्रिटेन के सियासी समीकरण भी प्रभावित होंगे.
नाइजल फैराश

इमेज स्रोत, Stefan Rousseau PA

इमेज कैप्शन, यूनाइटेड किंगडम इंडिपेंडेंस पार्टी (यूकेआईपी) के नेता नाइजल फैराश ने इस नतीजे को ब्रिटेन के आम लोगों की जीत बताया है.