सियाचिन की ठिठुरन में योग का उत्साह

सेना के जवानों ने सियाचिन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया.

योग दिवस, सियाचिन

इमेज स्रोत, PRESS INFORMATION BUREAU DEFENCE WING

इमेज कैप्शन, सियाचिन ग्लेशियर, लेह, करगिल और दूसरी सीमाओं पर भी सेना के जवानों ने कड़कड़ाती ठंड में विश्व योग दिवस मनाया.
योग दिवस, सियाचिन

इमेज स्रोत, PRESS INFORMATION BUREAU DEFENCE WING

इमेज कैप्शन, ऊंचाई पर मुश्किल परिस्थियों में रह रहे सेना के जवान अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में योग शामिल कर चुके हैं.
योग दिवस, सियाचिन

इमेज स्रोत, PRESS INFORMATION BUREAU DEFENCE WING

इमेज कैप्शन, दावा है कि योग से जवानों के कई स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान हो सकता है.
योग दिवस, सियाचिन

इमेज स्रोत, PRESS INFORMATION BUREAU DEFENCE WING

इमेज कैप्शन, इतनी ऊंचाई पर होने की वजह से जवानों को हाइपोक्सिया, फेफड़े की समस्या, मानसिक तनाव और थकान जैसी दिक्क़तें हो सकती हैं.
योग दिवस, सियाचिन

इमेज स्रोत, PRESS INFORMATION BUREAU DEFENCE WING

इमेज कैप्शन, कहते हैं कि प्राणायाम से ऊंचाई पर कम ऑक्सीजन मिलने की समस्या से निपटा जा सकता है.
योग दिवस, सियाचिन

इमेज स्रोत, PRESS INFORMATION BUREAU DEFENCE WING

इमेज कैप्शन, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत पिछले साल नरेंद्र मोदी सरकार ने की है.