आम आदमी का आम से गुज़ारा

आर्थिक संकट से जूझ रहे वेनेज़ुएला में खाने पीने की चीजों की भी किल्लत हो रही है.

वेनेज़ुएला में आम का सीजन बिगड़ी आर्थिक स्थिति में राहत बना है.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, वेनेज़ुएला संकट से जूझ रहा है. विपक्ष राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हटाने के लिए जनमत संग्रह कराना चाहता है. विपक्ष का आरोप है कि राष्ट्रपति देश को बर्बादी को कगार पर ले आए हैं.
वेनेज़ुएला में आम का सीजन बिगड़ी आर्थिक स्थिति में राहत बना है

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, आर्थिक मुश्किलों के कारण वेनेज़ुएला में खाने पीने की चीजों की भी कमी हो गई है. वेनुज़ुएला की एक नागरिक इज़नागा बताती हैं, "आमों से थोड़ी राहत है, ये आपका पेट भर देते हैं."
वेनेज़ुएला में आम का सीजन बिगड़ी आर्थिक स्थिति में राहत बना है

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, जुआने इज़नागा कहती हैं, "जब कभी फ्रिज में खाने के लिए कुछ नहीं होता, मैं दो आम उठा लेती हूं." जब से उनकी मां की नौकरी छूटी है तब से परिवार ने कई दिन बग़ैर खाने के गुज़ारे हैं.
वेनेज़ुएला में आम का सीजन बिगड़ी आर्थिक स्थिति में राहत बना है

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, जोसु मोरने ने बोतलबंद पानी के प्लांट की नौकरी चार महीने पहले छोड़ दी है. वे भी यहां पेड़ से आम तोड़ रहे हैं.
वेनेज़ुएला में आम का सीजन बिगड़ी आर्थिक स्थिति में राहत बना है.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, मौजूदा खाद्य संकट के कारण सड़कों के किनारे फल बेचने वाले बड़ी संख्या में देखे जा सकते हैं.
वेनेज़ुएला में आम का सीजन बिगड़ी आर्थिक स्थिति में राहत बना है.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, कई लोग कह रहे हैं कि वे दिन में तीन वक्त के भोजन का खर्च नहीं उठा पा रहे.
वेनेज़ुएला में आम का सीजन बिगड़ी आर्थिक स्थिति में राहत बना है.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, वेनेजुएला की राजधानी काराकस में दोपहर के भोजन के वक्त एक कर्मचारी लंबे डंडे से पेड़ से आम तोड़ता हुआ.
वेनेज़ुएला में आम का सीजन बिगड़ी आर्थिक स्थिति में राहत बना है.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, वेनेज़ुएला की बिगड़ती आर्थिक स्थिति के कारण वहां की मुद्रास्फीति तेजी से बढ़ रही है. लोग खाद्य पदार्थों की किल्लत और बिजली कटौती से जूझ रहे हैं. ऐसे में आम ही उनका सहारा हैं.
वेनेज़ुएला में आम का सीजन बिगड़ी आर्थिक स्थिति में राहत बना है

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, नारियल बेचने वाले भी सड़कों पर अपनी दुकान लगाए देखे जा सकते हैं. वे कहते हैं कि ये काम सरल है क्योंकि नारियल की ज़्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती.