महारानी के 90वें जन्मदिन का जश्न

ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के 90वें जन्मदिन का जश्न तीन दिन तक मनाया जाएगा.

रानी का जन्मदिन

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के औपचारिक 90वें जन्मदिन के मौके पर तीन दिन तक समारोह आयोजित किए जा रहे हैं. उनका औपचारिक जन्मदिन, असली जन्मदिन के सात हफ़्ते बाद मनाया गया है. जश्न के दूसरे दिन की शुरुआत बकिंघम पैलेस के पास वार्षिक 'ट्रूपिंग द कलर परेड इन हॉर्स गार्ड्स' के साथ हुई.
रानी का जन्मदिन

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, चटख हरे रंग का सूट और हल्के लाल रंग के फूलों से सजा हैट पहने महारानी ने शाही बग्घी में सवार होकर सैनिक टुकड़ियों का निरीक्षण किया. बकिंघम पैलेस से परेड देखने के लिए निकलीं महारानी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.
रानी का जन्मदिन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, 1,600 से ज़्यादा सैनिकों ने परेड में हिस्सा लिया. परेड को देखने के लिए महारानी के साथ शाही परिवार के सदस्य भी वहां मौजूद थे.
रानी का जन्मदिन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, 'ट्रूपिंग द कलर' समारोह में करीब 300 घोड़ों ने आयोजन में रंग भर दिया.
रानी का जन्मदिन

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, बकिंघम पैलेस के आसमान पर रॉयल एयर फ़ोर्स के फ़्लाई पास्ट को देखने सैकड़ों लोग पहुंचे.
रानी का जन्मदिन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ड्यूक और डचेज ऑफ़ केम्ब्रिज, अपने बच्चों प्रिंस जॉर्ज और प्रिंसेस शारलेट महारानी एलिज़ाबेथ और ड्यूक ऑफ़ एडिनबरा के साथ बकिंघम पैलेस की बाल्कनी से फ़्लाई पास्ट को निहारते हुए.
रानी का जन्मदिन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, समारोह को देखने पहुंचे सैकड़ों लोगों की तरफ़ हाथ हिलाकर अभिवादन करते शाही परिवार के अन्य सदस्य.
रानी का जन्मदिन

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, महारानी के दो जन्मदिन हैं. आधिकारिक जन्मदिन जून में शनिवार को मनाया जाता है वहीं उनका सही जन्मदिन 21 अप्रैल को होता है. ब्रिटेन की 250 साल पुरानी परंपरा के अनुसार जन्मदिन समारोहों के लिए सही मौसम की सुविधा को देखते हुए नई तारीख़ का चुनाव किया जाता है. शुक्रवार को महारानी के 90वें जन्मदिन के मौके पर सेंट पॉल चर्च में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. शुक्रवार को महारानी के पति ड्यूक ऑफ़ एडिनबरा का 95 वां जन्मदिन था.
रानी का जन्मदिन

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, करीब 2,000 लोगों ने इस समारोह में शिरकत की. शाही परिवार के कई लोगों, नेताओं और सर डेविड एटनबरो जैसी बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.
रानी का जन्मदिन

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन अपनी पत्नी सैमन्था और वित्त मंत्री जॉर्ज ऑस्बॉर्न के साथ मौजूद रहे.
रानी का जन्मदिन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, महारानी के जन्मदिन का जश्न सिर्फ़ सेंट पॉल्स चर्च तक सीमित नहीं था, लंदन के एक स्कूल में भी बच्चे महारानी के 90वें जन्मदिन के ख़ास जश्न के लिए तैयार नज़र आए.