मोहम्मद अली को आख़िरी विदाई !

अमरीका के केंटकी में मोहम्मद अली के गृहनगर लुईविले में हज़ारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

अली को अंतिम विदाई

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, महान मुक्केबाज़ मोहम्मद अली को विदाई देने सारा शहर उमड़ पड़ा.
अली को अंतिम विदाई

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, मोहम्मद अली रिंग में ही नहीं बल्कि बाहर भी लोकप्रिय थे. बेबाक अंदाज़ में अपनी बात रखने वाले अली के चहतों में बच्चे भी शामिल थे.
अली को अंतिम विदाई

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, लुईविले शहर में बड़े हुए मोहम्मद अली के अंतिम संस्कार के दिन पूरा शहर उन्हीं के यादों से पटा पड़ा है.
अली को अंतिम विदाई

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, इस महान मुक्केबाज़ को श्रद्धंजलि देने के लिए उनके परिवार के सदस्यों के साथ बड़ी हस्तियां भी मौजूद रहीं.
अली को अंतिम विदाई

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, लोग इस महान मुक्केबाज़ को रिंग में दिखाए उनके जौहर के अलावा मुस्लिमों और अश्वेत लोगों के अधिकारों की लड़ाई में उनके योगदान के लिए भी याद करते रहेंगे.
अली को अंतिम विदाई

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विल स्मिथ भी अली की अंतिम यात्रा में शामिल हुए.
इस शव यात्रा में उनकी अर्थी को देखकर लोग काफ़ी भावुक नज़र आ रहे थे.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, इस शव यात्रा में उनकी अर्थी को देखकर लोग काफ़ी भावुक नज़र आ रहे थे.
अली को अंतिम विदाई

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, दिवंगत मोहम्मद अली को कंधा देने वालों में विल स्मिथ भी शामिल थे.
अली को अंतिम विदाई

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, अली को आख़िरी विदा देने पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन सहित पूर्व मुक्केबाज़ लेनॉक्स भी मौजूद रहे.