नाली मे फंसा हाथी का बच्चा
श्रीलंका के हंबनतोता बंदरगाह में रविवार सवेरे एक हाथी के बच्चे को बचाने के लिए कई लोग उमड़ पड़े.
बंदरगाह में ये हाथी का बच्चा अपनी मां का साथ जा रहा था जब वह अचानक ही एक संकरे नाले में गिर गया.
इसे निकालने के लिए राष्ट्रीय वन्यजीव प्रशिक्षण केंद्र, वन्य जीवन अधिकारी और स्थानीय लोग जुट पड़े.
हथिनी बार-बार अपने बच्चे को देखने के लिए आगे आ रही थी. उसे भगाने के लिए पटाखों की मदद ली गई.
लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद हाथी के बच्चे को नाले से निकाला गया.
वन्य जीवन अधिकारी का मानना है कि हाथी के बच्चे की टांग टूट गई हैं. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.