असम में शपथ ग्रहण की झलकियां

सर्बानांद सोनोवाल पूर्वोत्तर भारत में बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री हैं.

गुवाहाटी

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, मंगलवार को असम के गुवाहाटी में भारतीय जनता पार्टी की पहली बार सरकार अस्तित्व में आई. बीजेपी इसे पूर्वोत्तर में 'गेटवे' के रूप में ले रही है.
गुवाहाटी

इमेज स्रोत, Dasrath Deka

इमेज कैप्शन, सर्बानंद सोनोवाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे.
गुवाहाटी

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, पहले कांग्रेस में रहे हेमंत बिस्वा सरमा असम बीजेपी में एक प्रमुख नेता के रूप में उभरे हैं. मुख्यमंत्री के बाद उन्हें सबसे पहले मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. गुवाहाटी के राजनीतिक गलियारे में ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि हेमंत को साधने में बीजेपी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि वो कांग्रेस में भी शांत नहीं बैठे थे और पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के साथ उनकी अनबन जगजाहिर है. लेकिन सोनोवाल के असम में नंबर दो की हैसियत में आने के बाद राजनीतिक विश्लेषक उनके राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के संयोजक बनने की अटकलें लगा रहे हैं.
गुवाहाटी

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, सोनोवाल के शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए के प्रमुख नेता, बीजेपी के 14 मुख्यमंत्री, वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी, बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी समेत कई अन्य नेता उपस्थित थे. कार्यक्रम को बड़े भव्य स्तर पर आयोजित किया गया था. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इसी बहाने पूर्वोत्तर में बीजेपी ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया है.
गुवाहाटी

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (आसू) के अध्यक्ष से राजनीतिक शुरुआत करने वाले सोनोवाल लोकसभा का पहला चुनाव 2014 में असम गण परिषद के टिकट से जीता और केंद्र में उद्यमिता और कौशल विकास मंत्रालय में राज्यमंत्री रहे. असम चुनाव से पहले उन्हें भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चुना गया था.
गुवाहाटी

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, राजनीतिक विश्लेषकों का मत है कि असम में बहुमत पाने में आने के बाद हेमंत बिस्वा सरमा और सर्बानंद सोनोवाल के बीच तालमेल की चुनौती का बीजेपी को सामना करना पड़ेगा.
गुवाहाटी

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, समारोह में भाषण देते हुए नरेंद्र मोदी ने असम की जनता को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार राज्य के विकास में कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी. उन्होंने सोनोवाल की तारीफ़ की और कहा कि केंद्रीय कैबिनेट में रहते हुए उन्हें सोनोवाल की खूबियों का बखूबी पता है.
गुवाहाटी

इमेज स्रोत, DILIP SHARMA

इमेज कैप्शन, असम के लगातार तीन बार मुख्यमंत्री रहने वाले तरुण गोगोई भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल थे. वो मंच पर एनडीए के मुख्यमंत्रियों के बीच बैठे हुए थे.
गुवाहाटी

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, जब प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन असमिया में बोलने से शुरू किया तो 'मोदी-मोदी' के नारों से समारोह स्थल गूंज उठा. मोदी ने कहा, "असम एक सांस्कृतिक चेतना का केंद्र है. इस धरती का उपयोग राज्य को नई उंचाई पर ले जाने और देश को मजबूत करने के लिए होना चाहिए."
गुवाहाटी

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, असम में बीजेपी ने असम गण परिषद और बोडोलैंड पीपुल्स फ़्रंट के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन किया था. यह गठबंधन काम आया और राज्य की 126 सीटों में से 86 सीटें जीतते हुए पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने में सफल रहा.
गुवाहाटी

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, समारोह की शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम से हुई, जिसमें असमी कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत कर राज्य की सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखलाई.