पारा पहुंचा 50 के पार

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि फ़िलहाल गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है.

गर्मी

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, देश के विभिन्न राज्यों में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, ख़ासकर उत्तर भारत के अधिकांश शहरों में पारा 45 डिग्री के ऊपर बना हुआ है. बीते बुधवार को राजधानी दिल्ली का पारा 47 डिग्री के आसपास पहुंच गया था. लू से बचने की कोशिश में लोग तरह तरह के उपाय अपना रहे हैं.
गर्मी

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, बुधवार को राजस्थान के जोधपुर में फलौदी में तो पारा 50 डिग्री तक पहुंच गया था. गर्मी और लू लगने से भी मौतें हो रही हैं.
गर्मी

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, चढ़ते पारे को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर 8 राज्यों के लोगों को दिन में घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है, जिनमें राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और दिल्ली शामिल हैं.
गर्मी

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है कि पारा 46 डिग्री से ऊपर रहना. बीते बुधवार को पूरे देश के 33 शहरों में ऐसी स्थिति आ गई.
गर्मी

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, मौसम विभाग ने चेतावनी में कहा है कि लू और गर्मी की स्थिति अभी कुछ दिन तक बनी रह सकती है. गर्मी का असर सुबह 11 बजे से शाम चार बजे के बीच अधिक रहेगा.
गर्मी

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, गर्मी की वजह से देश के अधिकांश इलाकों में पानी की भी क़िल्लत होने लगी है.
गर्मी

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, गर्मी का असर पहाड़ों पर भी उसी अनुपात में है. शिमला में ये महिलाएं तेज़ धूप से बचने के लिए टोपियों और छातों का सहारा लेना पड़ा.
गर्मी

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, जिन्हें दिन में मज़बूरी में घर से बाहर निकलना पड़ता है वो टोपी, छाते और रुमाल से शरीर ढंककर निकल रहे हैं, लेकिन दिहाड़ी मज़दूर और दुकानदारों को तो इसी भीषण गर्मी में अपनी रोज़ी-रोटी कमानी पड़ रही है.
गर्मी

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, पारा बढ़ने के साथ प्रदूषण की भी समस्या आ रही है. राजधानी दिल्ली की हवा में कुछ दिनों से ओज़ोन की मात्रा अधिक बनी हुई है.
गर्मी

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र के सतारा डैम में पानी इतना कम हो गया है कि वहां दरारें निकल गई हैं. महाराष्ट्र में सूखे की भयावह स्थिति है और किसान भी पलायन करने को मज़बूर हो रहे हैं.