इमेज कैप्शन, दो सिर वाला इस अनोखे सांप को अमरीका के कंसास के जैसन टाल्बोट ने अपने कैमरे में क़ैद किया है. इस सांप के एक शरीर में दो सिर है.
इमेज कैप्शन, यह सांप जैसन टाल्बोट के एक मित्र का जंगल में दिखा और जब टाल्बोट ने इसके बारे में सुना तो वो उछल पड़े और इसकी तस्वीर लेने के लिए भागे.
इमेज कैप्शन, जैसन टाल्बोट का कहना है, " मैं इस तरह के जीवों और सांपों का बड़ा प्रशंसक हूं, मैंने इनमें से सैंकड़ों की फ़ोटो भी ली है. कुछ ने तो मुझे डसा भी है, लेकिन किस्मत से उनमें से कोई भी ज़हरीला नहीं था.
इमेज कैप्शन, टाल्बोट ने कहा, "मैंने देखा कि इस सांप का एक सिर ज़्यादा आक्रमक है और यह दूसरे पर हमला भी करता है. हालांकि दोनों सर के एक साथ काम नहीं करने पर यह सांप किसी चीज़ को काट या पकड़ नहीं सकता". टाल्बोट के मुताबिक़, दोनों सिर के सहयोग के बाद ही, यह सांप आगे बढ़ सकता है.
इमेज कैप्शन, टाल्बोट के मुताबिक़, दो सिर वाले ज़्यादातर सांप कुछ महीनों से ज़्यादा जीवित नहीं रहते हैं. उन्होंने कहा कि यह इस तरह के 10 हज़ार सांपों में से एक होगा, हालांकि इसकी संख्यां बता पाना मुश्किल है, क्योंकि ये जंगली जानवर होते हैं और आसानी से हाथ नहीं आते हैं.
इमेज कैप्शन, ज़हरीले कोबरा से लेकर, बोआ और अजगर तक, इंसान की कल्पना में सांप बहुत ही ख़तरनाक होते हैं.