'संडास-घिन घर पर ही छोड़ के आते हैं'
ये कहानी है सीवर साफ़ करने वाले अनगिनत मज़दूरों की है. उनके पास इस काम को करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.
बिनोद लाहोट मुंबई का सीवर लाइन्स साफ करते हैं. वे बताते हैं कि जब सफ़ाई के लिए जाते हैं तो मन में जितना संडास और घिन है उसे घर पर ही ऱख आते हैं.