मक्का में हैं कई पवित्र स्थान
मक्का में हर साल लाखों मुसलमान हज के लिए जाते हैं. इनमें से सबका ध्यान पवित्र मस्जिद के बीच में स्थित काबे पर होता है.
मगर मक्का में इसके अलावा भी कई पवित्र स्थल हैं.
व्यावसायीकरण से दुखी फोटोग्राफ़र अहमद मातेर इन्हीं जगहों की तस्वीरें उतारते हैं.