बांग्लादेश मरती नदियाँ
बांग्लादेश एक ऐसा देश है, जहाँ आम ज़िंदगी पर नदियों का बड़ा असर है.मगर आज वहाँ नदियाँ तेज़ी से मर रही हैं. गंदगी, प्रदूषण, अतिक्रमण और नारों के कटाव के चलते कई नदियों का अस्तित्व ही खतरे में है. बीबीसी बांग्ला सेवा के संवाददाता अबुल कलाम आज़ाद ने ऐसी कुछ नदियों और उनके इर्द-गिर्द रहते लोगों की ज़िंदगी का जायज़ा लिया.