रॉलिंग स्टोंस: संगीत और आनंद के 54 साल

लंदन की साची गैलरी में रॉलिंग स्टोंस की प्रदर्शनी लगी है.

माइक जैगर (क्रिस्टोफर साइक्स)
इमेज कैप्शन, लंदन की साची गैलरी में रॉलिंग स्टोंस के संगीत और आनंद के 54 साल के उत्सव पर एक प्रदर्शनी लगी है.
रोलिंग स्टोंस (फिलिफ टॉउनसेंड)
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनी में रॉलिंग स्टोंस के शुरुआती दिनों की निजी डायरियां, एलबम कवर, आर्टवर्क, फोटोग्राफ़ और दूसरी चीज़ें रखी गई हैं.
स्टूडियो की नकल- जे रेयान/इनविज़न/एपी
इमेज कैप्शन, इसे रॉलिंग स्टोंस की सबसे बड़ी प्रदर्शनी कहा गया है, जिसमें वह स्टूडियो भी दिखाया गया है, जहां उन्होंने 'सिम्फ़नी फ़ॉर डेविल' की रिकॉर्डिंग की थी.
फोटो क्रेडिट फिलिप टॉउनसेंड
इमेज कैप्शन, पश्चिमी लंदन स्थित अपने पहले फ़्लैट के बाहर रॉलिंग स्टोंस.
ओसी क्लार्क का सोने का परिधान
इमेज कैप्शन, इसमें रॉलिंग स्टोंस के प्रमुख साज़, टूर-पोस्टर्स और भड़कीले परिधान भी दिखाए गए हैं.
फोटो क्रेडिट- जे रियान/इनविज़न/एपी
इमेज कैप्शन, लेस पॉल कस्टम गिटार और उसकी फोटो. जून 1968 में सिम्फ़नी फ़ॉर द डेविल वीडियो के फ़िल्मांकन के दौरान रिचर्ड ने यही गिटार बजाया था.
रोनी वुड और माइक जैगर ((तस्वीर- क्रिस्टोफर साइक्स))
इमेज कैप्शन, इस प्रदर्शनी के बारे में माइक जैगर कहते हैं, ''हम इस बारे में काफी समय से सोचते रहे हैं लेकिन हम इसे बड़े पैमाने पर चाहते थे.''
मिक जैगर (तस्वीर- क्रिस्टोफर साइक्स)
इमेज कैप्शन, कीथ रिचर्ड इस प्रदर्शनी के बारे में कहते हैं, ''ये रोलिंग स्टोंस के बारे में है, लेकिन ये सिर्फ बैंड के सदस्यों के बारे में नहीं है. ये तकनीक समेत उन तमाम चीज़ों के बारे में है जो हम जैसे ग्रुप के साथ जुड़ी हैं.''
मिक जैगर (तस्वीर- क्रिस्टोफर साइक्स)
इमेज कैप्शन, काफी विस्तार से लगाई गई इस प्रदर्शनी में रोलिंग स्टोंस की ऐसी चीजें भी दिखाई गई है जो इससे पहले कभी नहीं देखी गईं.
स्टूडियो में रॉनी वुड और कीथ रिचर्ड्स
इमेज कैप्शन, रोलिंग स्टोंस एक नए एलबम पर काम कर रहे हैं जो इसी वर्ष रिलीज़ होने वाला है.
रोलिंग स्टोंस
इमेज कैप्शन, लंदन में ये प्रदर्शनी इस वर्ष सितम्बर तक जारी रहेगी.