ईरान में चुनावों के प्रचार का आज आख़िरी दिन
ईरान में छब्बीस फ़रबरी को होने वाले चुनावों के प्रचार का आज आख़िरी दिन था.
शुक्रवार को वहां नई संसद और देश की धार्मिक संस्था - मज़लिसेख़ोबरे-गानका चुनाव होना है.
ये संस्था ईरान के सुप्रीम लीडर का चुनाव करती है जिस वजह से इसका ख़ासा सियासी महत्व है.