एक पूर्व तानाशाह की बीवी के ये गहने जल्द ही नीलाम होंगे.
इमेज कैप्शन, फ़िलीपींस के भूतपूर्व तानाशाह फर्डिनैंड मार्कोज की विधवा इमेल्डा मार्कोस के पास से ज़ब्त किए गए दुर्लभ आभूषणों को प्रदर्शनी में रखने और इसकी नीलामी की फिलीपीनी सरकार ने इजाज़त दे दी है.
इमेज कैप्शन, इतने बड़े पैमाने पर गहनों के कलेक्शन का तब पता चला जब देश में एक लोकप्रिय जन आंदोलन के बाद दो दशकों तक सत्ता में रहने वाले मार्कोस और उनका परिवार 1986 में देश छोड़कर हवाई भाग गया था.
इमेज कैप्शन, प्रेसिडेंशियल कमिशन ऑन गुड गवर्नमेंट के अधिकारी ज़ब्त किए गए आभूषणों की जांच परख करते हुए.
इमेज कैप्शन, मार्कोस द्वारा ग़लत तरीक़े से जमा की गई सम्पत्ति को ज़ब्त करने के लिए पीसीजीजी बनाई गई थी. एजेंसी के प्रमुख एंड्र्यू डी कास्त्रो ने कहा कि राष्ट्रपति बेनिग्नो एक्विनो का जून में कार्यकाल ख़त्म होने से पहले आभूषणों की नीलामी हो जाएगी.
इमेज कैप्शन, 24 नवंबर 2015 की इस फ़ाइल फ़ोटो में नीलामी कंपनी क्रिस्टी के विशेषज्ञ डेविड वारेन मार्कोस के गहनों की जांच की थी. अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के मुताबिक इन आभूषणों की अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में क़ीमत क़रीब 2.1 करोड़ डॉलर (लगभग 142.8 करोड़ रुपए) है.
इमेज कैप्शन, आभूषणों में गुलाबी हीरा, नली के आकार का हीरा, हीरे जवाहरात से जड़ा मुकुट और गले का हार आदि शामिल हैं. इस सबकी क़ीमत पहले लगाए गए अनुमानों से कई गुना अधिक है.
इमेज कैप्शन, मनीला में सेंट्रल बैंक के मुख्यालय में नीलामी कंपनी सदबी के कर्मचारी इमेल्डा मार्कोस के पास से ज़ब्त किए गए आभूषणों का आंकलन करते हुए.