इमेज कैप्शन, क़लम और स्याही के इस्तेमाल, नाज़ुक वॉटरकलर, ज्यूलरी का इस्तेमाल करके बनाए गए नाइजीरियाई चित्रकार नाइक डेवीज़-ओकुंदाए के इस चित्र को लंदन में चल रहे एक शो में रखा गया है. (फ़ेमिनिन पावर, 1994)
इमेज कैप्शन, नाइक डेवीज़-ओकुंदाए दक्षिण-पश्चिमी नाइजीरिया में पारंपरिक परिधानों को नील में डाई करने की कला अदीरे में माहिर हैं. (एक्रिलिक विद ब्रश ऑन कैनवास, 2004)
इमेज कैप्शन, इस प्रदर्शनी में जोआना लिपर की खींची तस्वीरें भी प्रदर्शित की गई हैं, जिन्होंने पहली बार ओकुंदाए के काम को कैमरे में क़ैद किया था. यह तस्वीर 'वूमन एट वर्क इन अफ्रीका' प्रोजेक्ट का हिस्सा थी.
इमेज कैप्शन, लिपर कहती हैं, ''मैं योरुबा विश्वासों के प्रति नाइक के समर्पित भाव और अगली पीढ़ियों तक उन्हें संरक्षित कर पहुँचाने की कोशिशों को दिखाना चाहती थी.''
इमेज कैप्शन, 'द पॉवर ऑफ वन वूमन' शीर्षक वाली नाइक डेवीज़-ओकुंदाए की यह प्रदर्शनी लंदन में गैलरी ऑफ़ अफ्रीकन आर्ट में छह फरवरी तक देखी जा सकती है.