सौर मंडल के ग्रहों, चंद्रमाओं और सूरज की दिलकश तस्वीरें.
इमेज कैप्शन, लंदन के नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम में पृथ्वी के नज़दीकी ग्रहों और सूरज की क्लोज-अप तस्वीरें लगाई जा रही हैं.
इमेज कैप्शन, 'अदर वर्ल्ड्स' नाम की यह प्रदर्शनी अमरीकी कलाकार माइकल बेनसन के रचनात्मक कामों पर आधारित है. उन्होंने नासा और ईएसए के अंतरिक्ष यानों से भेजे गए डेटा को कला और विज्ञान की मदद से रंगीन और बेजोड़ डिजिटल तस्वीरों में तब्दील किया है.
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनी लगाने में मदद करने वाले म्यूज़ियम के पॉपी कूपर कहते हैं कि प्रदर्शनी के दौरान 77 तस्वीरें रखी जाएंगी. उन्होंने कहा कि ये वो तस्वीरे हैं, जो इंसान को इन जगहों पर जाने पर दिखेंगी.
इमेज कैप्शन, यह तस्वीर 2003 में भारत के पूर्वी तट पर आए चक्रवात की है. इसकी रफ़्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा थी.
इमेज कैप्शन, सूरज की सतह से निकले वाली आग की लपटों की यह तस्वीर बेनसन ने अल्ट्रावायलट डेटा का इस्तेमाल करके बनाई है.
इमेज कैप्शन, यह तस्वीर मंगल ग्रह पर मौजूद वैल्स मैरेनेरीज़ कैन्यन सिस्टम की है. इसकी चौड़ाई ऑस्ट्रेलिया के बराबर है और यह 4000 किलोमीटर लंबा है.
इमेज कैप्शन, यह तस्वीर मंगल ग्रह पर एक दोपहर की है. इस जगह का नाम हस्बैंड हील है जो कोलंबिया स्पेस शटल के कमांडर रिक हस्बैंड के नाम पर रखा गया. वे 2003 में छह अन्य अंतरिक्षयात्रियों के साथ धरती पर लौटने के दौरान शटल में हुए धमाके में मारे गए थे.
इमेज कैप्शन, सौर मंडल के चारों तरह सैकड़ों धूमकेतु मंडराते रहते हैं. यह तस्वीर 1969 में खोजे गए एक जुड़वां धूमकेतु की है.
इमेज कैप्शन, बृहस्पति के ऊपर यह ग्रेट रेड स्पॉट साफ़ तौर पर देखा जा सकता है. यह चक्रवात के ऊल्टी दिशा में लगातार चलने वाली एक आंधी है, जो 348 सालों से प्रचंड रफ़्तार से चल रही है.
इमेज कैप्शन, यह तस्वीर बृहस्पति के चांद यूरोपा की है. यूरोपा बृहस्पति के दर्जनों चंद्रमाओं में से एक है. यह हमारे चांद से थोड़ा छोटा है.
इमेज कैप्शन, बृहस्पति हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है. तस्वीर में बृहस्पति का सबसे बड़ा चंद्रमा गेनीमीड बृहस्पति के सामने बौना सा दिख रहा है. गेनीमीड सौरमंडल का नौवां सबसे बड़ा पिंड है. यह आकार में बुध ग्रह से बड़ा है.
इमेज कैप्शन, पॉपी कूपर शनि ग्रह की इस तस्वीर के बारे में कहते हैं, "यह एक मार्बल पत्थर या शादी के वक़्त पहनी जानी वाली टोपी की तरह दिखता है. यह खूबसूरत रंगों वाला होता है."
इमेज कैप्शन, कूपर कहते हैं, "शनि का चंद्रमा एंक्लेडस की यह तस्वीर बहुत से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती है क्योंकि स्टार वार्स के डेथ स्टार की तरह थोड़ा-बहुत दिखता है."
इमेज कैप्शन, यह तस्वीर हमारे सौरमंडल के तीसरे सबसे बड़े ग्रह यूरेनस की है. इसे 1781 में विलियम हर्शेल ने खोजा था.
इमेज कैप्शन, यह तस्वीर है सौरमंडल के बौने ग्रह प्लूटो की. सौरमंडल की इन तस्वीरों की प्रदर्शनी लंदन के नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम में 22 जनवरी से 15 मई 2016 तक चलेगी.