नासा की अर्थ ऑब्ज़र्वेटरी से ली गई तस्वीरें क्या बयां करती हैं.
इमेज कैप्शन, पांच जनवरी: नासा की अर्थ ऑब्ज़र्वेटरी के लेखक और सोशल मीडिया मैनेजर एडम वायलैंड ने उन तस्वीरों को खोजा जो अंग्रेज़ी भाषा के 26 अक्षरों से मिलती-जुलती हैं. सभी तस्वीरें सेटेलाइट और एस्ट्रोनॉट फ़ोटोग्राफ़ी का नतीजा हैं.
इमेज कैप्शन, 'ए' वो एयरोसोल्स यानी प्राचीन चट्टानें हैं, जो अंतरिक्ष से अंतरिक्षयात्री को दिखती हैं. अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से ली गई ऊटा की ग्रीन रिवर की यह तस्वीर. 'बी' अरकंसस नदी और होला बैंड वाइल्डलाइफ़ रिफ़्यूज की तस्वीर है. दूसरी तस्वीर लैंडसेट 8 पर लगे ऑपरेशनल लैंड इमेजर की है.
इमेज कैप्शन, 'सी' की तस्वीर एक अंतरिक्षयात्री द्वारा बहरीन द्वीप के दक्षिणी किनारे पर मौजूद एक कृत्रिम द्वीप की तस्वीर है जिसे उन्होंने 2011 में खींचा था. 'डी' जेम्स बे, कनाडा के अकिमिंस्की द्वीप की अगस्त 2000 की तस्वीर है. और न्यूज़ीलैंड के समुद्र तट पर उगा फ़ाइटोप्लैंकटन असल में 'ई' का आकार बना रहा है.
इमेज कैप्शन, वायलैंड लिखते हैं, ''फ़र्न एक तरह की बर्फ़ है, जो कड़ा होने से पहले ग्लेशियर की सतह पर मिलती है.'' एक नकली रंगों वाली यह तस्वीर दक्षिण पश्चिमी तिब्बत में घाटियां और बर्फ़ से ढके पहाड़ों को दर्शाती है. फ्रैंच पोलेनेशिया में मौजूद पिनाकी द्वीप की 'जी' दिखाने वाली बाद की तस्वीर को अप्रैल 2001 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अंतरिक्षयात्रियों ने खींचा था.
इमेज कैप्शन, दक्षिण पश्चिमी किर्गिज़्तान की ये पहाड़ियां 'एच' बना रही हैं तो बंगाल की खाड़ी में मौजूद अंदमान द्वीप समूह 'आई' की शक्ल में दिख रहा है और 'जे' जैसा लग रहा है ऑस्ट्रेलिया के टाउंसविले के पास मौजूद ट्रंक रीफ़.
इमेज कैप्शन, 'के' कनाडा के मिटीमैटालिक में सिरमिलिक नेशनल पार्क पॉन्ड इन्लेट में बना दिख रहा है. एक्वा सेटेलाइट ने अमरीका के उत्तरपश्चिमी इलाक़े में बर्फ़ से बना 'एल' पाया तो उत्तर पश्चिमी किर्गिज़्तान के तियान शान पहाड़ों में ग्लेशियरों से बना 'एम' देखा गया.
इमेज कैप्शन, प्रशांत महासागर में डूबे हुए जहाज़ों का मलबा 'एन' की तरह दिख रहा है जबकि मॉरिटानिया के तेनूमर मीटियोराइट क्रेटर को आप 'ओ' की तरह बना हुआ देख सकते हैं.
इमेज कैप्शन, कनाडा के मैकेंज़ी रिवर डेल्टा में 'पी' देखने को मिल सकता है जबकि भारत का लोनार क्रेटर 'क्यू' की शक्ल बनाता दिखता है.
इमेज कैप्शन, लैंडसेट 8 पर लगे ऑपरेशनल लैंड इमेजर से अर्जेंटिना के लागो मेनेंडेज़ की तस्वीर 'आर' जैसी दिखती है जबकि अटलांटिक महासागर के ऊपर जमे बादल 'एस' की तरह दिखे. जबकि सऊदी अरब की एक सड़क अंतरिक्ष से 'टी' की तरह बनती दिखाई दी.
इमेज कैप्शन, इकोनॉस सेटेलाइट ने ऊटा के गूज़नेक स्टेट पार्क में जो तस्वीर खींची वो 'यू' जैसी थी वहीं रूस के कमचटका पेनिन्सुला में मौजूद शिवेलक ज्वालामुखी पर जमी बर्फ़ीली राख 'वी' की तरह दिखाई दी.
इमेज कैप्शन, लाल सागर पर उड़ती धूल ने 'डब्ल्यू' जैसे अक्षर की तस्वीर बनाई तो ग्रीनलैंड के लीडी ग्लेशियर के उत्तर पश्चिमी कोने पर 'एक्स' जैसी आकृति बनती दिखी.
इमेज कैप्शन, नामीबिया की उगाब नदी 'वाई' जैसी बनती दिखाई दी और कनाडा के आसमान पर जमा जंगल की आग का धुआं 'ज़ैड' की शक्ल लेता दिखा. सभी फ़ोटो: नासा अर्थ ऑब्ज़र्वेटरी