इंसानों से ज़्यादा बुद्धिमान हो जाएँगे रोबोट?
प्रोफ़ेसर स्टीफ़न हॉकिंग जैसे वैज्ञानिकों ने रोबोट्स से होनेवाले संभावित ख़तरों के बारे में हमें आगाह किया है.
उनकी आशंका है कि एक दिन रोबोट्स इतने बुद्धिमान हो जाएंगे कि उनसे मानवता को ख़तरा पैदा हो सकता है या फिर वो इसे मिटा भी सकते हैं.
लेकिन क्या ये वाक़ई संभव है?