कौन सी तस्वीर को चुनी गई है सबसे बेहतरीन तस्वीर, देखिए ख़ास गैलरी में.
इमेज कैप्शन, मार्सेल वान ओस्टन को 2015 का इंटरनेशनल ट्रैवल फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर का सम्मान दिया गया. डच फ़ोटोग्राफ़र आस्टन ने इस होड़ में दुनिया के 110 देशों के फ़ोटोग्राफ़र को पीछे छोड़ा है. ये तस्वीर उन्होंने अमरीका के लुसियाना के अटेकाफालाया बेसिन की ली है.
इमेज कैप्शन, मार्सेल वान ओस्टन की दूसरी तस्वीर को भी काफ़ी पसंद किया गया. ये तस्वीर सफ़ेद बड़े बत्तख़ जैसे पक्षी पेलिकन की है. उन्होंने ये तस्वीर नामीबिया में अटलांटिक महासागर में ली.
इमेज कैप्शन, इस साल के यंग ट्रैवल फ़ोटोग्राफ़र का अवार्ड 18 साल के अमरीकी चेज़ गॉटमैन को मिला. गॉटमैन ने ये तस्वीर अफ़्रीकी महादेश के लेसुथो के बासुतो समुदाय के एक शख़्स की ली है.
इमेज कैप्शन, टिमोथी एलन की इस तस्वीर को फेस, पीपल, इनकाउंटर कैटेगरी में सिंगल इमेज़ पोर्टफोलिया का पुरस्कार मिला. ये तस्वीर पश्चिमी मंगोलिया के एक शादी की है.
इमेज कैप्शन, एलिसन जोनाड कार्डोसो गांतिजो की इस तस्वीर को फेस, पीपल और इनकाउंटर कैटेगरी में ख़ासतौर पर जिक्र किया गया है. ये ब्राज़ील के एक समुद्री तट पर खेलते लोगों की तस्वीर है.
इमेज कैप्शन, नेचर एंड एनवायरनमेंट पोर्टफोलियो की सबसे बेहतरीन तस्वीर अलेसांदारा मिनकोनज़ी की इस तस्वीर को आंका गया गया.
इमेज कैप्शन, नेचर एंड एनवायरनमेंट पोर्टफोलियो में ब्रिगिटा मोसर की इस तस्वीर का ख़ास ज़िक्र किया गया.
इमेज कैप्शन, चीन के काई ज़िपिंग के ये तस्वीर मंगोलिया में दौड़ते हुए घोड़ों की है. इस तस्वीर को मूमेंट इन लाइट कैटेगरी में शामिल किया गया था.
इमेज कैप्शन, चीनी फ़ोटोग्राफ़र ज़हू जिंगेई को न्यू टैलेंट का पुरस्कार दिया गया.
इमेज कैप्शन, जोएल सैंटोस की इस तस्वीर को वाटर थीम के तहत नामांकित किया गया था. ये इथोपिया के साल्ट मैदान की तस्वीर है.
इमेज कैप्शन, इस साल इंटरनेशनल ट्रैवल फोटोग्राफ़ी में मोबाइल फ़ोन से खींची गई फ़ोटो की कैटेगरी भी शामिल की गई. इस कैटेगरी का पुरस्कार इडगार्ड डे बोनो को बेनिन में ली गई तस्वीर के चलते मिला.
इमेज कैप्शन, इस प्रतियोगिता की सभी पुरस्कृत तस्वीरों की प्रदर्शनी म्यूज़ियम ऑफ़ लंदन में जुलाई, 2016 में लगेगी. सू ओकोनेल की ये तस्वीर फेस, पीपल, इनकाउंटर में नामांकित की गई थी.