स्मिता पाटिल: संवेदनाओं की अदाकारा
आज भी जब कभी भारतीय फ़िल्मों के संवेदनशील कलाकारों का ज़िक्र होता है तो उनमें स्मिता पाटिल का नाम शुमार होता है.
स्मिता पाटिल का फिल्मी सफर सिर्फ 10 साल का रहा लेकिन काम ऐसा कि आज भी वो चर्चा में रहता है.
लेकिन वो ना सिर्फ फिल्मों बल्कि राज बब्बर से अपने सम्बन्धो की वजह से भी चर्चा में रही.
सिर्फ 31 साल की उम्र में उनकी अचानक मौंत आज भी रहस्यमयी है. ... 13 दिसंबर को उनकी पुण्यतिथि थी.
स्मिता पाटिल के फ़िल्मी सफ़र और निजी ज़िंदगी को करीब से देखती – श्वेता सिंह की विवेचना ...