जगजीत जिसने गायकी से जीता जग

ग़ज़लों को महफ़िलों और दरबारों की गायकी की छवि से आम जनमानस का हिस्सा बनाने का श्रेय अगर किसी को दिया जा सकता है तो वो हैं जगजीत सिंह.

हाल ही में सत्या सरन की एक किताब प्रकाशित हुई है ‘बात निकलेगी तो फिर...’, जिसमें उनके राजस्थान के एक छोटे से शहर से ग़ज़ल गायकी के सिरमौर बनने की कहानी को दिलचस्प तरीके से बताया गया है.

विवेचना में रेहान फ़ज़ल नज़र डाल रहे हैं जगजीत सिंह के संगीत सफ़र पर