कभी ये इमारत भी बुलंद थी....

पूर्वी जर्मनी में कई इमारते हैं जहां अब कोई नहीं रहता, फोटोग्राफर ने उन्हीं की ख़ूबसूरती तलाशने की कोशिश की है.

छोड़ दिया गया थिएटर. क्रिश्चियन रिचर
इमेज कैप्शन, क्रिश्चियन रिचर अब इन इमारतों को कैद करने के लिए कैमरे का इस्तेमाल करते हैं.
छोड़ दी गई फैक्टरी. क्रिश्चियन रिचर
इमेज कैप्शन, रिचर कहते हैं, "मेरा बचपन ऐसी ही ओद्योगिक इमारतों के आसपास गुज़रा है जिनकी स्थिति अच्छी नहीं थी, वो सभी ढहने की कगार पर थीं."
बेकार पड़ी मशीन. किश्चियन रिचर.
इमेज कैप्शन, रिचर के अनुसार, "जब बर्लिन की दीवार गिरी तब मैं 14 साल का था. वो हमारे लिए एक बड़ा बदलाव था. लोगों को नहीं पता था कि अब आगे क्या होगा. वो सब हमारे लिए बहुत रोमांचक था क्योंकि हम जानते थे कि यह कुछ नए की शुरुआत है."
अभी भी मौजूद प्रवेश द्वार. किश्चियन रिचर
इमेज कैप्शन, वो कहते हैं, "हम लोग पश्चिमी जर्मनी भी गए केवल यह देखने के लिए कि वो कैसी जगह है. हालांकि काफी लोग वहां हमेशा के लिए रुक भी गए लेकिन मैं यहीं रहा."
टूट रही सीढ़ी के पास रखा पियानो. किश्चियन रिचर
इमेज कैप्शन, "चूूंकि इतने सारे लोगों ने ईस्ट जर्मनी छोड़ दिया ​था ऐसे में इन इमारतों के साथ-साथ यहां मौजूद चीज़ें भी रखे-रखे ख़राब होने लगीं. बस उसी वक्त मैं इन इमारतों में जाने लगा. कुछ समय बाद मेरे एक दोस्त ने मुझे डिजिटल कैमरा दिया जिसके बाद मैं उसकी मदद से इन जगहों की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद करने में कामयाब हुआ." टूट रही सीढ़ी के पास रखा पियानो. किश्चियन रिचर
धूल खा रहा पियानो. किश्चियन रिचर
इमेज कैप्शन, "यह सभी बहुत ही शांत जगह हैं क्योंकि यहां अब कोई नहीं जाता. जिस तरह से यह चीज़ें ख़राब होती हैं, जिस तरह से प्रकृति इन्हें अपनी जद में लेती है उससे यह बात तो समझ आती है कि यह सभी चीज़ें बहुत ही क्षणिक हैं."
वर्षों से खाली पड़ा थिएटर. किश्चियन रिचर
इमेज कैप्शन, "पिछले सात से आठ सालों में मैंने जर्मनी, फ्रांस, बेल्जियम, इटली और पोलैंड में क़रीब ऐसी एक हज़ार इमारतों का अध्ययन किया है. मुझे ऐसी कई जगहों पर केवल एक अच्छी तस्वीर के लिए जाना पड़ता है. हालांकि ऐसी कई जगहें होती हैं जहां अब काई आता-जाता तो नहीं है लेकिन उसमें कोई ख़ूबसूरती नहीं होती."
जर्जर हो रही शेल्फ पर रखी फाइलें. क्रिश्चियन रिचर
इमेज कैप्शन, "इन इमारतों के अंदर घुसना ही बहुत मुश्किल काम होता है. मुझे कोई सुरंग ढूंढनी पड़ती है या फिर खिड़की से अंदर जाना पड़ता है. मैंने कई बार कई मीलों का सफर तय किया ऐस ही इमारत को ढूंढने में और जब वहां पहुंचा तो उनकी हालत इतनी जर्जर होती थी कि कई बार अंदर ही नहीं घुस पाता था."
वर्षों से खाली पड़े बेडरूम में उग रही घास. क्रिश्चियन रिचर
इमेज कैप्शन, "कई बार मुझे लगता है कि इमारत के अंदर कुछ बहुत ही ख़ास होगा, लेकिन कई बार यह किस्मत का खेल होता है. हो सकता है कि मुझे कुछ मिल भी सकता है और कुछ नहीं भी. कई बार जैकपॉट जैसा भी कुछ हाथ लग जाता हे लेकिन उसके पीछे बहुत अधिक मेहनत छिपी होती है. इस तरह की सुंदरता खोज पाना बहुत ही मुश्किल काम है."
वर्षों से इस्तेमाल नहीं किया गया ऑपरेशन थिएटर.
इमेज कैप्शन, एक बार मुझे एक डॉक्टर की सर्जरी में जाने का मौका मिला. मैं पिछले 10-15 सालों में वहां अंदर जाने वाला पहला व्यक्ति था. वहां हर तरफ मकड़ी के जाले थे. मुझे वहां कुछ अध्यात्मिक भाव आ रहा था. ऐसा लग रहा था जैसे में वक़्त में पीछ चला गया हूं. जिस तरह से रोशनी अंदर आ रही थी उससे वातावरण और भी सुंदर लग रहा था.
रंगारंग सलिंग और स्टेज. किश्चियन रिचर
इमेज कैप्शन, जब भी कोई ऐसी इमारत देखता हूं तो मुझे उसकी पुरानी विरासत ​का अंदाज़ा लग जाता है. लेकिन यह देखकर दुख भी होता है कि उनका अब कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है. मैं ऐसी इमारतों की ठिकाना गुप्त रखता हूं जिससे लोग वहां जाकर उनको और अधिक नुकसान न पहुंचाएं. कई लोग ऐसे होते हैं जो इनकी कद्र नहीं करते और उनको नुकसान पहुंचाते हैं.
बड़ कमरे में ख़ाली पड़ा कॉफिन. किश्चियन रिचर
इमेज कैप्शन, मेरी लिए असली ख़ूबसूरती इन जगहों को तलाश करना है. ऐसा नहीं है कि इनकी तस्वीरें लेना मुझे पसंद नहीं है क्योंकि उनके ज़​रिए ही मैं लोगों को इनके बारे में बता पाता हूं.
ख़ाली पड़ी रसोई. किश्चियन रिचर
इमेज कैप्शन, मुझे लगता है कि लोग यह बात समझते हैं कि भले ही उनके पास कितना भी बड़ा घर क्यों न हो एक वक़्त ऐसा आएगा जब उसमें हर एक चीज़ ख़राब होने लगेगी. यहां तक कि महलों के साथ भी ऐसा होता है.