46 वर्ष का वो लंबा इंतज़ार
भारत-पाकिस्तान के बीच 1965 की लड़ाई के अंतिम चरण में एक पाकिस्तानी पायलट ने भुज के इलाके में भारत के असैनिक विमान को मार गिराया था जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री बलवंत राव मेहता के अलावा सात अन्य व्यक्ति मारे गए थे.
उस घटना के 46 साल बाद पाकिस्तानी पायलट क़ैस हुसैन ने भारतीय पायलट जहाँगीर इंजीनयर से माफ़ी माँगी थी.
क्या था ये पूरा मामला, बता रहे हैं रेहान फ़ज़ल 1965 युद्ध की 19वीं कड़ी में.