जनरल चौधरी और जनरल हरबख़्श सिंह का वो शो डाउन

इमेज स्रोत, bharat rakshak
1965 की लड़ाई में भारत की ओर से पूरी व्यूह रचना का श्रेय पश्चिमी कमान के प्रमुख जनरल हरबख़्श सिंह को दिया जाता है. लड़ाई के दौरान भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल चौधरी चाहते थे कि भारतीय सेना ब्यास नदी के पीछे आ कर मोर्चा संभाले, लेकिन जनरल हरबख़्श सिंह ने इस आदेश को नहीं माना था. क्या था पूरा मामला बता रहे हैं रेहान फ़ज़ल 1965 युद्ध की 16 वीं कड़ी में.