वामपंथी राह पर बढ़ता ब्रितानी लेबर?
66 वर्षीय सांसद जेरेमी कॉर्बिन को ब्रिटेन की लेबर पार्टी का नया नेता चुना गया है.
वामपंथी विचारधारा के जेरेमी कॉर्बिन आर्थिक, विदेश नीति को लेकर विवादों में रह चुके हैं.
ब्रिटेन के राजनीतिक इतिहास में इसे सबसे बड़े उलटफेरों में गिना जा रहा है.
इस हफ़्ते दुनिया जहान में बात ब्रितानी राजनीति पर जेरेमी कॉर्बिन के संभावित प्रभाव की.
पेशकश विनीत खरे की.