टेरी गोल्ड को उनके इन्फ्रारेड तस्वीरों के लिए जाना जाता है.
इमेज कैप्शन, टेरी गोल्ड को उनके इन्फ्रारेड तस्वीरों के लिए जाना जाता है. वो देशज संस्कृतियों और परंपराओं को तस्वीरों में सहेजते हैं. टेरी कहते हैं, "इन्फ्रारेड से मेरा साबक़ा तो डार्करूप में पड़ा था लेकिन अब मैं डिजिटल कैमरा प्रयोग करता हूँ जिसे इन्फ्रारेड कैमरे में बदलवाया है. इससे तस्वीरों में एक रहस्य का पुट आ जाता है." उन्होंने अपनी इस सिरीज़ में पश्चिम अफ़्रीका के वोदाबे और तुआरेग क़बीलों की तस्वीरें लीं.
इमेज कैप्शन, टेरी गोल्ड अपने साथी अमरीकी फ़ोटोग्राफ़र कैरोल बेकविथ से प्रभावित रहे हैं.
इमेज कैप्शन, टेरी इस सफ़र पर अपनी तीन अन्य महिला साथियों के साथ गए थे. तस्वीर में 16वीं सदी में बनी जामा मस्जिद दिख रही है.
इमेज कैप्शन, वोदाबे और तुआरेग क़बीले के लोग महीनों तक अपने मवेशियों के लिए चारागाह की तलाश करते हैं.
इमेज कैप्शन, टेरी कहते हैं कि केवल बरसात का मौसम में ही बड़े क़बायली समुदाय और उसके मवेशियों के लिए पर्याप्त उर्वर भूमि मिलती है.
इमेज कैप्शन, बरसात के आगमन पर वोदाबे पुरुष अपने को कुछ इस तरह सजाकर नाच-गाना करते हैं.
इमेज कैप्शन, वोदाबे पुरुषों की पोशाक बहुत ही ख़ास होती है. वो अपने कमर के नीचे लुंगी जैसी पोशाक पहनते हैं और सिर पर पंखों का मुकुट लगाते हैं.
इमेज कैप्शन, उनके चेहरों को ख़ास तरह से रंगा जाता है. इस मौक़े पर केवल नाचने-गाने का ही नहीं बल्कि सौंदर्य की भी प्रतियोगिता होती है.
इमेज कैप्शन, सूखे, हथियारबंद संघर्ष और चरमपंथी संगठन अल-क़ायदा के उभार के बाद ऐसे सांस्कृतिक प्रचलन ख़तरे में पड़ गए हैं.
इमेज कैप्शन, टेरी कहते हैं कि इन शानदारों लोगों के साथ समय बिताकर मैं ख़ुद को भाग्यशाली समझता हूँ.
इमेज कैप्शन, टेरी कहते हैं कि मैं आने वाली पीढ़ियों के लिए एक विजुअल डाक्यूमेंट तैयार करना चाहता हूँ. आप टेरी की बाक़ी तस्वीरों को टेरीगोल्डवर्ल्डइमेजरी डॉटकॉम पर देख सकते हैं.