इस साल खगोलविद फोटोग्राफर प्रतियोगिता में शामिल हुईं कुछ चुनिंदा तस्वीरें
इमेज कैप्शन, रॉयल म्यूज़ियम्स, ग्रीनिच ने इस साल हुई एस्ट्रोनॉमी फोटोग्राफर प्रतियोगिता की कुछ तस्वीरें साझा की हैं. ब्रैड गोल्डपेंट द्वारा ली गई इस तस्वीर में एक उल्कापात को वॉशिंगटन स्थित माउंट रेनियर के ऊपर से गुजरते देखा जा सकता है.
इमेज कैप्शन, बीबीसी स्काई एट नाइट मैगज़ीन और इनसाइट इनवेस्टमेंट के सहयोग से ये प्रतियोगिता सात साल से हो रही है. माइकल जैगर की इस तस्वीर में 'लवजॉय' नामक धूमकेतू नज़र आ रहा है.
इमेज कैप्शन, प्रतियोगिता के नौ वर्गों के विजेताओं और दो विशेष पुरस्कारों की घोषणा 17 सितंबर 2015 को होगी. स्टेफानो डे रोसा ने यह तस्वीर तूरीन, इटली में खींची थी. तस्वीर में आल्प्स पर्वत के पीछे डूबता चांद दिख रहा है.
इमेज कैप्शन, नॉर्दन लाइट्स की ये तस्वीर जेन आर ओल्सन ने ली है.
इमेज कैप्शन, नॉर्वे के आकाश में चमकता कुदरती रोशनी का एक और नज़ारा. इसे ऑरोरा कहते हैं जिसका मतलब है रंगीन रोशनियों की छटा.
इमेज कैप्शन, एक सुपरनोवा के अवशेष. जानकारों के अनुसार इस सुपरनोवा में 30 हज़ार साल पहले विस्फोट हुआ होगा. तस्वीर ली है पैट्रिक गाइलैंड ने.
इमेज कैप्शन, 'द लगून नेब्यूला' नामक यह सितारा धरती से चार-पांच हज़ार प्रकाश वर्ष दूर है. हंगरी के लाज़लो फ्रांसिस ने यह तस्वीर खींची है.
इमेज कैप्शन, बोलीविया की 'सालर डे यूनी' नमक की झील पर मौजूद थोड़े से पानी पर ख़ड़े एक व्यक्ति की पानी पर पड़ती परछाई.
इमेज कैप्शन, कैलिफोर्निया की हरी झील पर कैम्पफायर के दौरान सितारों से चमकता आसमान.
इमेज कैप्शन, सूर्य से निकलती रोशनी का बारीकी से अध्ययन किया गैरी पाल्मर ने.