जब मांझी नाव डुबोए तो...

मैक्सिको में चल रही है जलवायु परिवर्तन पर केंद्रित फ़ोटो प्रदर्शनी.

डेनियल बेल्ट्रा, ऑयल स्पिल
इमेज कैप्शन, इंसानी गतिविधियों के कारण होने वाले जलवायु परिवर्तन को केंद्र में रखकर, जाने-माने पर्यावरण फ़ोटोग्राफ़रों और कलाकारों की कृतियों की न्यू मैक्सिको में प्रदर्शनी आयोजित की गई है. यह तस्वीर गहरे समंदर में ब्रिटिश पेट्रोलियम की ड्रिलिंग में तेल रिसाव के कारण पेलिकन पक्षियों की है. ये तस्वीर डेनियल बेल्ट्रा ने खींची है.
डेनियल बेल्ट्रा, ऑयल स्पिल
इमेज कैप्शन, स्पेन के फ़ोटोग्राफ़र डेनियल बेल्ट्रा पर्यावरण संरक्षण को लेकर काफ़ी जुनूनी रहे हैं. खाड़ी में तेल रिसाव पर किए गए काम के लिए उन्हें फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर का अवार्ड भी दिया गया है. यह तस्वीर मई 2010 की है जब मैक्सिको की खाड़ी में तेल रिसाव के कारण समंदर की सतह कुछ ऐसी दिखने लगी थी.
डेनियल बेल्ट्रा
इमेज कैप्शन, बेल्ट्रा ने आर्कटिक, दक्षिणी महासागर, पेंटागोनियन आइस फ़ील्ड और ब्राज़ीली अमेज़न तक सफ़र किया है. यह तस्वीर ब्राज़ील में अमेज़न के बरसाती जंगलों को काटकर खाली किए मैदान में एक गिरे हुए पेड़ का है.
जेम्स बैलॉग, आइसलैंड
इमेज कैप्शन, इस प्रदर्शनी में पुरस्कृत फ़िल्म 'चेसिंग आइस' को भी शामिल किया गया है. यह फ़िल्म जाने माने पर्यावरण फ़ोटोग्राफ़र जेम्स बैलॉग के दुनिया के गायब होते ग्लेशियरों को रिकॉर्ड करने के मिशन के बारे में है.
जेम्स बैलॉग, ग्रीनलैंड
इमेज कैप्शन, बैलॉग अर्थ विज़न इंस्टीट्यूट के संस्थापक हैं. इस संस्था ने ग्लेशियरों पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर अध्ययन के लिए एक्स्ट्रीम आइस सर्वे प्रोजेक्ट की स्थापना की.
वियाट गैलरी, डूबता जहाज
इमेज कैप्शन, साल 2004 में श्रीलंका में आए भारी तूफ़ान के बाद वियाट गैलरी ने रेमनैंट्स (अवशेष) नाम से एक डॉक्यूमेंट्री सिरीज़ की शुरुआत की. तस्वीर में समंदर में तट रक्षक बल की डूबती नाव.
वियाट गैलरी, सुनामी
इमेज कैप्शन, गैलरी के कई कामों में से एक, सुनामी के दौरान हुए विनाश और लोगों के संघर्ष को दिखाना भी था.
वियाट गैलरी, हरिकेन कैटरीना
इमेज कैप्शन, वियाट ने बाद में अमरीका के न्यू ऑर्लिंस में आए हरिकेन कैटरीना तूफ़ान पर भी अपना ध्यान केंद्रित किया.
वियाट गैलरी, अल्मा, सेंट रीटा नर्सिंग होम
इमेज कैप्शन, वो याद करते हुए कहते हैं, "कैटरीना तूफ़ान के बाद, वहां आस पास भी कोई नहीं था. केवल लोगों के सामान पड़े हुए थे."
क्रिस जॉर्डन, ऑयल बैरल 2008
इमेज कैप्शन, सिएटल के रहने वाले कलाकार क्रिस जॉर्डन विशाल फ़ोटोग्राफ़ी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इस कलाकृति में अमरीका में तेल की ख़पत को दर्शाने की कोशिश की है.
जेम्स स्टिलिंग्स
इमेज कैप्शन, अमरीकी फ़ोटोग्राफ़र जेम्स स्टिलिंग्स की यह तस्वीर कैलिफ़ोर्निया के एक सोलर थर्मल प्लांट की है.
प्रदर्शनी
इमेज कैप्शन, 'कॉज़ एंड इफ़ेक्ट' प्रदर्शनी न्यू मैक्सिको के सांता फ़ी में वर्व गैलरी में पांच सितम्बर 2015 तक चलेगी.