बुद्ध- भारत में जागरण की अलख
बीबीसी हिंदी की नई रेडियो श्रृंखला 'फैला उजियारा'
ये श्रृंखला भारत के उन व्यक्तित्वों पर आधारित है जिन्होनें ज्ञान विज्ञान और अध्यात्म के नए रास्ते तलाशे. ये भारत के दो हज़ार साल से भी पुराने इतिहास की कहानी है.
मूल रुप से ये सिरीज़ बीबीसी रेडियो 4 की है, नाम है इनकार्नेशंस.
ये किंग्स कॉलेज लंदन के प्रोफेसर सुनील खिलनानी के शोध पर आधारित है.
प्रोफेसर खिलनानी ने इस सिरीज़ के लिए पूरे भारत के उन क्षेत्रों का दौरा किया जहाँ भारत के महान व्यक्तियों के सूत्र आज भी मौजूद हैं, उन्होंने भारत के अतीत को वर्तमान से जोड़ा है.
इस कार्यक्रम में मिलिए भारत की असाधारण विलक्ष्ण शख्सियतों से.
शुरुआत गौतम बुद्ध से- बुद्ध यानी भारत में जागरण की अलख.
हिंदी रुपांतरण- मोहन लाल शर्मा
<link type="page"><caption> गौतम बुद्ध: मूल अंग्रेज़ी कड़ी सुनने के लिए क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/programmes/b05rptcs" platform="highweb"/></link>