आदिवासी युवाओं को कौन बना रहा है माओवादी?
झारखंड के आदिवासी बहुल इलाकों के रहने वाले 500 से ऊपर नौजवानों को पुलिस ने लालच देकर माओवादी के रूप में सरेंडर करा दिया गया.
इन नौजवानों को पुलिस में नौकरी का लालच दिया गया था.
लेकिन जब नौजवानों को ठगे जाने का एहसास हुआ तब जाकर यह बात प्रकाश में आई.
देखें, झारखंड के ऐसे ही नौजवानों पर बीबीसी संवाददाता सलमान रावी की यह रिपोर्ट.