रूस के पुराने ज़माने के मशहूर शाही ज्वैलर फ़ैबरज़े पर डॉक्यूमेंट्री.
इमेज कैप्शन, 19वीं शताब्दी में पीटर कार्ल फैबरज़े ने एक कंपनी बनाई थी- फैबरज़े. वो रूस के शाही ज्वैलर थे और उन्होंने एक से एक आभूषण बनाए. 'फ़ैबरज़ेः अ लाइफ़ ऑफ़ इट्स ओन' डॉक्यूमेंट्री इस कंपनी के इतिहास पर नज़र डालती है. यह तस्वीर 1896 में बने ट्वेल्व मोनोग्राम्स एग की है.
इमेज कैप्शन, तीसरे इंपीरियल एग को ज़ार अलेक्ज़ेंडर तृतीय ने महारानी मारिया फ़ियोदोरोना को 1887 में उपहार में दिया था.
इमेज कैप्शन, यह आभूषण अमरीका में एक कबाड़ बेचने वाले को मिला था और 2014 में निजी तौर पर बेच दिया गया था. माना जाता है कि यह दो करोड़ पौंड (क़रीब दो सौ करोड़ रुपये) में बिका.
इमेज कैप्शन, संभवतया यह आभूषण 17वीं शताब्दी में मुगलों ने बनवाया था. यह 1890 में बने एक सजावटी बॉक्स के ढक्कन पर देखा जा सकता है.
इमेज कैप्शन, ज़ार निकोलस द्वितीय के लिए अंतिम इंपीरियल एग बनने के 100 साल पूरे होने पर पर्ल एग, 2015 बनवाया गया था. इसमें तीन हज़ार से ज़्यादा हीरे और मोती जड़े गए हैं.
इमेज कैप्शन, इस डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म को निर्देशित किया है पैट्रिक मार्क ने. इसे कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं, जिसमें एक पुरस्कार, कैलिफ़ोर्निया में न्यूपोर्ट बीच फ़िल्म फेस्टिवल के दौरान फ़िल्म निर्माण में आउस्टैंडिंग अचीवमेंट भी है.
इमेज कैप्शन, फ़ैबरज़े पर यह डॉक्यूमेंट्री पूरी दुनिया में जून के अंत से रिलीज़ हो रही है. यह तस्वीर है लव ट्रॉफ़ी एग (फ़ैबरज़े 1907).