न्यूयॉर्क में इस समय दि फ़ेंस नाम की सालाना आउटडोर प्रदर्शनी चल रही है.
इमेज कैप्शन, न्यूयॉर्क के ब्रुकलेन पार्क में इस समय दि फेंस, नाम की सालाना फ़ोटो इवेंट और आउटडोर प्रदर्शनी चल रही है. यह आयोजन यूनाइटेड फ़ोटो इंडस्ट्रीज़ और फ़ोटो डिस्ट्रिक्ट न्यूज़ ने यह सोचकर किया कि आम लोगों को शानदार फ़ोटोग्राफ़िक किस्से दिखने चाहिएं. ओडेड बालिल्टी की यह तस्वीर इसराइल में रह रहे यहूदी लाल सेना के पुराने योद्धाओं के इतिहास को संजोने की पोट्रेट श्रृखंला में से ली गई है.
इमेज कैप्शन, इस आयोजन में दुनिया भर के 40 फ़ोटोग्राफ़रों की तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं. इस साल तस्वीरों के छह विषय थे- जीव, घर, लोग, खेल, सड़कें और प्रकृति. एनीलु हिंनोजोसा-पेना के प्रोजेक्ट, कर्फ़्यू, में यह दिखाया गया है कि कैसे तमाउलिपास, मैक्सिको और टेक्सस में नशे की वजह से कई समुदाय बुरी स्थिति में पहुंच गए हैं.
इमेज कैप्शन, एड्रीयन ब्रूम के 'दि कलर प्रोजेक्ट' में एक बच्ची की खुद को समझने, कल्पना और उत्सुकता की यात्रा को स्टूडियो में तैयार दृश्यों से माध्यम से दिखाया गया है.
इमेज कैप्शन, एरिन ट्रीब का प्रोजेक्ट सीरिया की सभी कुर्दिश महिलाओं वाली महिला सैनिक शाखा वाईपीजे, जिसे महिलाओं का सुरक्षा दस्ता भी कहा जाता पर है.
इमेज कैप्शन, इतालवी फ़ोटोग्राफ़र, एडोओर्डो डेलिले और गैबरीले गालिमबेर्टि अपना संयुक्त प्रोजेक्ट, एन प्लीन एयर, प्रदर्शनी में लाए हैं. इसमें ब्राज़ील के रियो दि जनेरो में खेल की जगहों का अनोखा चित्रण है.
इमेज कैप्शन, क्यू साकामाकी अपने प्रोजेक्ट, गज़ाः लिविंग इन रूइन्स, के बारे में कहते हैं, "इस श्रृंखला का उद्देश्य जंग के बाद के हालात में लोगों के अपने घरों से जो संबंध हैं, उन्हें दिखाना है."
इमेज कैप्शन, डायने युडेलसन ने यह देखने की कोशिश की है कि कैसे जलवायु परिवर्तन विश्व में पक्षियों की आबादी पर असर डाल रहा है. एंटीक़ एवीयरे-2 श्रृंखला में पक्षियों के टिंटटाइप पोट्रेट हैं जिन्हें 19वीं सदी के डेवलपिंग प्रोसेस का इस्तेमाल कर बनाया गया है.
इमेज कैप्शन, जोहान बावमैन का फ़ोटो प्रोजेक्ट, स्वीडिश डैड्स, अभी जारी है. इसमें पैतृक अवकाश ले चुके उन पिताओं को विषय बनाया गया जिन्होंने कम से कम छह महीने अपने बच्चे के साथ घर पर बिताए हैं.
इमेज कैप्शन, बिल येट का प्रोजेक्ट, स्वीटहार्ट रोलर स्केटिंग रिंक 1972-1973, फ़्लोरिडा के ग्रामीण दक्षिणी हिल्सवर्ग कंट्री में युवाओं की एक पोट्रेट श्रृंखला है.
इमेज कैप्शन, फ़ोटोग्राफ़र नतन द्विर कहते हैं, "जल्द ही ब्रांडेड सिटी सेंटरों और जिस व्यावसायिक माहौल में हम रहते हैं उसके दृश्यों का अन्वेषण सामने आएगा." दि फेंस अपने चौथे साल के मौके पर अटलांटा, ह्यूस्टन और बॉस्टन में भी बड़े पैमाने पर आउटडोर प्रदर्शनी लगाएगा.