नेपाल: बचाव कार्य में तालमेल नहीं
नेपाल में भूकंप से सबसे ज़्यादा प्रभावित ग्रामीण इलाक़ों तक भी अब मदद पहुंचने लगी है. इसमें नेपाली सेना के साथ अहम भूमिका निभा रहे हैं अंतरराष्ट्रीय बचाव दल.
लेकिन दुनियाभर से काठमांडू पहुंचे इन दलों की शिकायत है कि राहत काम के लिए सरकार से साफ़ दिशा-निर्देश नहीं मिल रहे हैं.
---------------------------------------------------------------
बीबीसी हिंदी का ग्लोबल इंडिया कार्यक्रम आप ईटीवी नेटवर्क पर देख सकते हैं.
शुक्रवार
शाम 6.30 बजे – ईटीवी यूपी और उत्तरांचल, ईटीवी बिहार, ईटीवी हरियाणा, ईटीवी हिमाचल, ईटीवी मध्यप्रदेश
रात 9.30 बजे – ईटीवी राजस्थान