ब्रितानी चुनाव भारत से कितने अलग
दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र ब्रिटेन में इस साल आम चुनाव हो रहे हैं. 7 मई को नई सरकार चुनने के लिए ब्रिटिश जनता अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करेगी. उधर, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में पिछले साल चुनाव हुए थे. चुनाव-प्रक्रिया के लिहाज से दोनों लोकतंत्र कितने अलग हैं और कितने समान ये जानिए इस ख़ास रिपोर्ट में.
---------------------------------------------------------------
बीबीसी हिंदी का ग्लोबल इंडिया कार्यक्रम आप ईटीवी नेटवर्क पर देख सकते हैं.
शुक्रवार
शाम 6.30 बजे – ईटीवी यूपी और उत्तरांचल, ईटीवी बिहार, ईटीवी हरियाणा, ईटीवी हिमाचल, ईटीवी मध्यप्रदेश
रात 9.30 बजे – ईटीवी राजस्थान