जुड़वां बच्चों का एक शहर

उत्तर पश्चिमी बोस्निया के ब्यूज़िम शहर से जुड़ी अनोखी बात.

उत्तर पश्चिमी बोस्निया में 20 हज़ार की आबादी वाले ब्यूज़िम शहर में 1992-95 के युद्ध के दौरान 21 बच्चे जुड़वें पैदा हुए थे.
इमेज कैप्शन, उत्तर पश्चिमी बोस्निया के ब्यूज़िम शहर की खूबसूरती पहली नज़र में ही आंखों में बस जाती है. लेकिन इस शहर से जुड़ी एक और बात भी है जिसे सुनकर आप एक पल के लिए ठहर सकते हैं. कुछ लोग इसे जुड़वां बच्चों का शहर भी कहते हैं. जुड़वां बहनें एडिटा (बाएं) और एल्मा पजालिक ब्यूज़िम शहर में ही रहती हैं.
उत्तर पश्चिमी बोस्निया में 20 हज़ार की आबादी वाले ब्यूज़िम शहर में 1992-95 के युद्ध के दौरान 21 बच्चे जुड़वां पैदा हुए थे.
इमेज कैप्शन, कहते हैं कि साल 1992 से 1995 तक चली बोस्निया की लड़ाई के दौरान 20 हज़ार की आबादी वाले इस शहर में 21 जोड़े जुड़वां बच्चे पैदा हुए थे. गरीबी और बेरोज़गारी की वजह से ब्यूज़िम से हुए पलायन के मद्देनज़र देखें तो इनकी संख्या और अधिक भी हो सकती है. तस्वीर में जुड़वां भाई-बहन समेद डिज़डारेविक और सारा (दाहिने से).
उत्तर पश्चिमी बोस्निया में 20 हज़ार की आबादी वाले ब्यूज़िम शहर में 1992-95 के युद्ध के दौरान 21 बच्चे जुड़वां पैदा हुए थे.
इमेज कैप्शन, स्थानीय पत्रकार नेद्ज़ीब वुकेल्ज इसी रवायत की पड़ताल कर रहे हैं. उनका कहना है कि उनके शहर को जुड़वा बच्चों का शहर घोषित किया जाने की पर्याप्त वजहें हैं. तस्वीर में जुड़वा बहन भाई अडीसा और आडिस मुरातोविक.
उत्तर पश्चिमी बोस्निया में 20 हज़ार की आबादी वाले ब्यूज़िम शहर में 1992-95 के युद्ध के दौरान 21 बच्चे जुड़वां पैदा हुए थे.
इमेज कैप्शन, जब नेद्ज़ीब वुकेल्ज की पत्नी अमीरा ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था तो उस वक्त बोस्निया की लड़ाई अपने चरम पर थी. बच्चों के लिए एक अच्छी सी खिलौना गाड़ी खरीदना लगभग नामुमकिन था. उनका शहर ब्यूज़िम दुश्मनों की सेना से घिरा हुआ था. तस्वीर में जुड़वां बहनें ज़ेंसिया और मेरिसा कौकोविक.
उत्तर पश्चिमी बोस्निया में 20 हज़ार की आबादी वाले ब्यूज़िम शहर में 1992-95 के युद्ध के दौरान 21 बच्चे जुड़वां पैदा हुए थे.
इमेज कैप्शन, नेद्ज़ीब वुकेल्ज ने किसी पड़ोसी से बच्चों की खिलौना गाड़ी उधार लेने की कोशिश की लेकिन मांगने पर पता चला कि पड़ोसी ने भी किसी जुड़वां बच्चों वाले परिवार को उसे दे दिया था. नेद़्ज़ीब ने खिलौना गाड़ी के लिए उस परिवार के दरवाजे भी खटखटा दिए और वहां भी उन्हें ये जवाब मिला कि बेबी स्ट्रोलर जुड़वां बच्चों वाले किसी तीसरे परिवार को दे दिया गया है. तस्वीर में जुड़वां बहन-भाई मिरेला और मुजो बाल्सिनोविक.
उत्तर पश्चिमी बोस्निया में 20 हज़ार की आबादी वाले ब्यूज़िम शहर में 1992-95 के युद्ध के दौरान 21 बच्चे जुड़वां पैदा हुए थे.
इमेज कैप्शन, दुनिया भर में बिखरे ब्यूज़िम के जुड़वां बच्चों की तलाश में नेद़ज़ीब ने एक फ़ेसबुक पेज की शुरुआत की और शुरुआती प्रतिक्रियाओं से उन्हें लगता है कि ऐसे 200 जोड़े हैं. हालांकि दुनिया भर के मेडिकल आंकड़ें कहते हैं कि हर 88 में से एक मामला जुड़वां बच्चों का होता है और पिछले पांच साल के मेडिकल रिकॉर्ड के लिहाज से ब्यूज़ीम का मामला कोई अनोखा नहीं है लेकिन ये आंकड़ें अधूरे हैं. लेकिन लड़ाई के दिनों में ज्यादातर महिलाओं की जचगी घरों में हुई. इस शहर में कई ऐसे मामले मिल जाते हैं जैसे स्कूलों की हर क्लास में जुड़वां बच्चों का होना या किसी परिवार में इसे परंपरा की तरह देखा जाना. तस्वीर में सारा और डावुड कैटिक. सभी तस्वीरें और कैप्शन साभारः समाचार एजेंसी रायटर्स.