टीपू की तलवार 21 करोड़ में नीलाम
लंदन में मैसूर के आख़िरी शासक टीपू सुल्तान के कुछ हथियारों की नीलामी हुई. इस नीलामी में टीपू की एक तलवार 21 करोड़ रुपए में बिकी तो उनकी तोप की क़ीमत क़रीब 14 करोड़ रुपए लगाई गई. नीलामी के लिए रखे गए सभी हथियार और साज़ो-सामान कुल 54 करोड़ रुपए में बिके. बीबीसी संवाददाता अमरेश द्विवेदी नीलामी से पहले नुमाइश के लिए रखे इन हथियारों को देखने पहुंचे.
-------------------------------------------------------------
बीबीसी हिंदी का ग्लोबल इंडिया कार्यक्रम आप ईटीवी नेटवर्क पर देख सकते हैं.
शुक्रवार
शाम 6.30 बजे – ईटीवी यूपी और उत्तरांचल, ईटीवी बिहार, ईटीवी हरियाणा, ईटीवी हिमाचल, ईटीवी मध्यप्रदेश
रात 9.30 बजे – ईटीवी राजस्थान