फिर छेड़छाड़ हुई तो क्या करेंगी ये दोनों

क़रीब छह महीने पहले, रोहतक की एक बस में एक लड़के पर बेल्ट से वार करतीं दो बहनों का वीडियो अब तक लाखों बार देखा जा चुका है.

वीडियो आने के बाद दोनों बहनों को पहले तो जांबाज़ माना गया और हरियाणा सरकार ने उन्हें सम्मान देने का ऐलान भी किया. लेकिन अलग-अलग जानकारी सामने आने पर उसे वापस ले लिया.

क्या अब कभी छेड़छाड़ का सामना करने पर इन लड़कियों की प्रतिक्रिया वैसी ही होगी? उनसे मिलने पहुँचीं बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्य-