अब्राहम लिंकन की याद में...

15 अप्रैल को अमरीका लिंकन की हत्या की 150वीं बरसी मनाएगा.

150th anniversary of President Abraham Lincoln's assassination, अमरीकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की हत्या की 150वीं बरसी
इमेज कैप्शन, 15 अप्रैल को अमरीका अपने पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की हत्या की 150वीं बरसी मनाएगा. राष्ट्रपति की हत्या के बाद ‘दि नेशनल न्यूज़’ की हेडलाइन.
150th anniversary of President Abraham Lincoln's assassination, अमरीकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की हत्या की 150वीं बरसी
इमेज कैप्शन, इस मौके पर उनकी अंत्येष्टि की प्रक्रिया को स्प्रिंगफील्ड में फिर से दोहराया जाएगा. वाशिंगटन डीसी के फ़ोर्ड थिएटर में परिचर्चा और नाटक का आयोजन किया जाएगा. लिथोग्राफिक प्रिंट की ये हाथ से रंगी प्रति 1870 में जारी की गई थी.
150th anniversary of President Abraham Lincoln's assassination, अमरीकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की हत्या की 150वीं बरसी
इमेज कैप्शन, फ़ोर्ड थिएटर ही वो जगह है, जहाँ जॉन विल्कीस बूथ ने उन्हें गोली मार दी थी. फ़ोर्ड थिएटर के प्रेज़िडेंशियल बॉक्स की तर्ज पर बनाया गया एक केबिन.
150th anniversary of President Abraham Lincoln's assassination, अमरीकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की हत्या की 150वीं बरसी
इमेज कैप्शन, लिंकन को अमरीका में दास प्रथा की समाप्ति के लिए जाना जाता है. इसी पिस्तौल से बूथ ने लिंकन को गोली मारी थी.
150th anniversary of President Abraham Lincoln's assassination, अमरीकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की हत्या की 150वीं बरसी
इमेज कैप्शन, अब्राहम लिंकन की विरासत की जितनी अहमियत अमरीका के लिए समझी जाती है, पूरी दुनिया में भी उन्हें उतने सम्मान के साथ याद किया जाता है. हत्या के वक्त लिंकन ने यही दस्ताने पहन रखे थे.
150th anniversary of President Abraham Lincoln's assassination, अमरीकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की हत्या की 150वीं बरसी
इमेज कैप्शन, पेन्सिल्वेनिया एवेन्यू में लिंकन की अंत्येष्टि के मौके पर इकट्ठा हुए लोग. उनका अंतिम संस्कार व्हॉइट हाउस में ही किया गया था. बाद में उनका शव स्प्रिंगफील्ड में दफनाया गया.
150th anniversary of President Abraham Lincoln's assassination, अमरीकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की हत्या की 150वीं बरसी
इमेज कैप्शन, लिंकन की हत्या करने वाले बूथ को पकड़ने के लिए घोषित की गई ईनामी राशि का पैम्फ्लिट.
150th anniversary of President Abraham Lincoln's assassination, अमरीकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की हत्या की 150वीं बरसी
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर जॉन विल्केस बूथ की है जिन्होंने अब्राहम लिंकन को गोली मारी थी.