पाकः कराची में फ़ैशन की बहार

'फ़ैशन पाकिस्तान वीक' हर साल कराची शहर में आयोजित होता है.

फ़ैशन पाकिस्तान वीक, 2015
इमेज कैप्शन, 'फ़ैशन पाकिस्तान वीक' एक सालाना जलसा है जो हर साल कराची शहर में आयोजित किया जाता है. इसकी शुरुआत साल 2009 में कराची शहर से हुई थी. कराची को पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी भी कहा जाता है.
फ़ैशन पाकिस्तान वीक, 2015, पूजा भट्ट
इमेज कैप्शन, चार दिनों तक चले 'फ़ैशन पाकिस्तान वीक' का ये सीज़न भी जाने माने डिजाइनरों के शिरकत करने की वजह से बेहद उम्मीदों भरा रहा. तस्वीर में भारतीय अभिनेत्री पूजा भट्ट पाकिस्तानी गायक अली अज़मत के साथ.
फ़ैशन पाकिस्तान वीक, 2015
इमेज कैप्शन, इस जलसे में बड़े फ़ैशन घरानों के प्रतिनिधियों, ख़रीदारों और फ़ैशन के शौक़ीनों ने हिस्सा लिया जिनमें सिनेमा से लेकर खेल की दुनिया के लोग भी थे. तीन अप्रैल को 'फ़ैशन पाकिस्तान वीक' का आखिरी दिन था.
फ़ैशन पाकिस्तान वीक, 2015
इमेज कैप्शन, 'फ़ैशन पाकिस्तान' अंतरराष्ट्रीय एजेंसी 'काउंसिल ऑफ़ इंटरनैशनल फ़ैशन डिजाइनर्स' का एक हिस्सा भी है. इसका मक़सद पाकिस्तानी फ़ैशन को दुनिया के फ़ैशन बाज़ार में प्रमोट करना है.
फ़ैशन पाकिस्तान वीक, 2015, वसीम अकरम
इमेज कैप्शन, फ़ैशन वीक में जाने माने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर वसीम अकरम. इस जलसे के माहौल की तुलना दुनिया के किसी भी कोने में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के फैशन वीक से की जा सकती है.
फ़ैशन पाकिस्तान वीक, 2015
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान कई तरह के संकट से जूझ रहा है. ऐसे में फ़ैशन उसकी एक अलग तरह की छवि पेश करता है.