नई सरकार से थोड़ा डर लगता है: नंदिता दास

फ़िल्म अदाकारा नंदिता दास न केवल अपने ख़ास अभिनय और ख़ास तरह की फ़िल्मों के लिए जानी जाती हैं बल्कि सामाजिक मुद्दों पर उनकी बेबाक राय के लिए भी लोग उन्हें उतना ही पसंद करते हैं.

दिल्ली में उर्दू साहित्य पर हुए कार्यक्रम जश्ने-रेख़्ता (मार्च 14-15, 2015) में शामिल होने के लिए नंदिता जब दिल्ली आईं तो उन्होंने कुछ वक़्त बीबीसी स्टूडियो को भी दिया.

बीबीसी संवाददाता इक़बाल अहमद ने उनसे ढेर सारे विषयों पर खुलकर बातचीत की. सुनिए उनसे ये ख़ास बातचीत.