आजकल पांव पड़ते नहीं ज़मीं पर!

बीबीसी पाठकों की भेजी तस्वीरों के गुलदस्ते की झलकियां.

पैराग्लाइडिंग
इमेज कैप्शन, बीबीसी हर सप्ताह अपने पाठकों की भेजी तस्वीरें प्रकाशित करता है. ये तस्वीरें एक तयशुदा थीम पर होती हैं. इस सप्ताह तस्वीरों के इस गुलदस्ते की थीम है 'एडवेंचर' या साहसिक कारनामा. एलबम की पहली तस्वीर ज़ैक वॉल्टन ने भेजी है जो नेपाल की पोखरा झील के ऊपर पैराग्लाइडिंग के दौरान ली गई थी.
छलांग
इमेज कैप्शन, यूरी अफ़ानसीव कहते हैं, "पहाड़ों के बीच यह लड़की सैन्य विमान के निशान से ऊँची छलांग लगाने की कोशिश कर रही है."
केरो टोरे
इमेज कैप्शन, जेम्स हैमर कहते हैं, "पैटागोनिया में केरो टोरे की पहाड़ी के पास खुले आसमां के नीचे नए साल के इंतज़ार में."
टोल
इमेज कैप्शन, जैक मैकेंज़ी कहते हैं, "साहसिक कारनामे की क़ीमत चुकानी पड़ती है. ये तस्वीर प्राग से बुडापेस्ट जाने के दौरान रेल के एक सफ़र में ली गई थी."
योजना
इमेज कैप्शन, मॉली जून स्टेप्टो कहती हैं, "यह किसी साहसिक कारनामे के बजाय उसका ख्याल भर है."
लड़का
इमेज कैप्शन, केट पील कहती हैं, "मेरा बेटा अपना कारनामा कर रहा है."
पिनैकल
इमेज कैप्शन, ज्यौफ़ स्मिथ कहते हैं, "आइल ऑफ़ स्काई में क्यूलिंस की पहाड़ियों में पिनाकल की दुर्गम चोटी की चढ़ाई करता एक पर्वतारोही."
बर्नीज़ ओबरलैंड
इमेज कैप्शन, एलिसेजा फिशर कहती हैं, "बर्नीज़ ओबरलैंड की घाटियों और पहाड़ों की ख़ूबसूरती को क़ैद कर रही थी."
गिलहरी
इमेज कैप्शन, एनमैरी मेरेडिथ कहती हैं, "एक गिलहरी सुबह सवेरे भोजन की तलाश में शॉर्टकट रास्ते से निकलती हुई. ये भी किसी साहसिक कारनामे से कम नहीं है."
नॉर्वे
इमेज कैप्शन, और ये आख़िरी तस्वीर टॉर्गियर पैंडे ब्राथेन ने भेजी है. एक पर्वतारोही उत्तरी नॉर्वे में स्टेटिंड पहाड़ पर चढ़ता हुआ.