लेडीज़ कोच में सफ़र की चटपटी बातें
मर्द जानना चाहते हैं कि औरतों को आख़िर क्या चाहिए? इस सवाल का जवाब में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हम आपको उस जगह की सैर करवाने ले चलेंगें जहां पुरुषों का जाना मना है.
बीबीसी संवाददाता शालू यादव रोज़ दिल्ली मेट्रो के लेडीज़ कोच में सफ़र करती हैं जहां उन्हें महिलाओं और लड़कियों की चटपटी बातें सुनने को मिलती हैं. सुनिए क्या बातें होती हैं लेडीज़ कोच में?